Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:छपिया थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


प्रदीप कुमार गुप्ता 
मसकनवा / गोण्डा :- दशहरा एव मोहर्रम की त्यौहार को लेकर छपिया थाने पर एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन हुई।बैठक में छपिया थाना अंतर्गत आने वाले सभी गांवों के तजियादारो व दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों  व क्षेत्रके सभी सम्मानित सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।

उपजिलाधिकारी डॉ अमरेश मौर्य ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि त्यौहार किसी भी मजहब का हो लेकिन सभी को मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाना चाहिये।सीओ मनकापुर शंकर प्रसाद ने बताया  कि त्यौहार में अराजकता फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।सीओ ने सभी से शान्ति बनाये रखने की अपील की।तथा  कहा कि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो इसकी सूचना तुरंत बेहिचक थाने पर दे।एस ओ शैलेश सिंह ने बताया कि नई मूर्ति व तहजिया बिना आदेश के नही रखा जायेगा।

पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा डीजे:-सीओ शंकर प्रसाद

सी ओ शंकर प्रसाद ने बताया कि सभी पंडालो की वीडियो ग्राफी करायी जायेगी।उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सख्त आदेश है कि डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा तथा पंडालो पर एक व दो लाऊड स्पीकर ही  लगाया जा सकता है।तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले गाने व अश्लील गाने नहीं बजाये जाएंगे।उन्होंने लोगो को सख्त निर्देश दिया कि पटाखे व शीशे की रॉड नही फोड़े जाएंगे।उपरोक्त आदेशो का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

पांच पांच वालेंटियर की होगी तैनाती

सी ओ ने तजियादारो व दुर्गा पूजा समितियों से अपील किया कि सुरक्षा व शांति बनाये रखने के लिए पांच पांच वालेंटियरो का गठन करके थाने पर उनका नाम पता व मोबाइल नंबर प्रस्तुत करें।बैठक में लोगों ने एसडीओ अशवनी कुमार से जर्जर व जाल की तरह बिछे तारो को सुवस्थित करने की मांग की। जिससे तहजिया व मूर्ति लाने व ले जाने में दिक्कत न हो।
पूर्णरुप प्रतिबन्ध रहेगा मांस बिक्री
एस डी एम मनकापुर ने मांस बेचने वाले व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि मांस बिक्री पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी।तथा बिना बैध लाइसेंस के मांस बिक्री नही करंगे ।ऐसा पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।इस मौके पर बभनान चौकी प्रभारी विजयेन्दु चतुर्वेदी,राधारमण चौबे,देवेश गुप्ता,सुनील गौड़,चंद्रसेन वर्मा,मुबारक,जयप्रकाश सहित सभी ताजियेदार व दुर्गा पूजा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे