प्रदीप कुमार गुप्ता
मसकनवा / गोंडा:-मुख्य चिकित्साधिकारी गोंडा ने गुरुवार को मसकनवा व छपिया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण में डॉक्टर सहित सात स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित रहे।सीएमओ सर्वप्रथम मसकनवा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे।जहाँ तैनात डॉक्टर करुणा गुप्ता एलटी अरुण कुमार एलए विनोद पाठक वार्ड व्वाय अनूप कुमार नदारद मिले।उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष वार्ड औषधि भण्डार का विधिवत निरीक्षण किया।स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्याप्त गन्दगी को देख कर कड़ी फटकार
लगाते हुए स्वास्थ्य केंद्र परिसर को तत्काल साफसफाई किये जाने निर्देश दिया।तो वहीँ क्षेत्रीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ते की सुई न लगने की शिकायत सीएम्ओ से की।जिस पर उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर भी वैक्सीन की कमी है।जल्द ही सभी केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध करायी जायेगी।सीएमओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया पहुँचे।जहाँ चीफ फार्मासिस्ट भागीरथी पाण्डेय नेत्र सहायक अधिकारी एके गुप्ता नर्स मेंटर दीपिका मौर्या अनुपस्थित मिलीं।कर्मचारियों के अनुपस्थिति पर सीएमओ ने अधीक्षक डॉ उमेश चंद्रा को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया।निरीक्षण के दौरान लैब व केंद्र परिसर में फैली गन्दगी को देख सफाई कर्मी को चेतावनी देते हुए साफ सफाई करने का निर्देश दिया।सीएमओ ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण माँगा गया है।कमी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ