Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ:महात्मा गांधी जयन्ती के तैयारियों के सम्बन्ध में हुई बैठक




शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी है। डीएम ने बैठक में जनपद के सभी विभागाध्यक्षो को निर्देशित करते हुये कहा कि पूर्व वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी जनपद में कार्यक्रम किये जायेगे। डीएम ने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार गांधी जी के व्यक्तित्व को आधार बनाकर 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर विशेष रूप से स्वच्छता कार्यक्रम कराये जाने और ग्राम स्तर से लेकर जनपद स्तर पर स्वच्छता की शपथ दिलायी जाये जिसके अन्तर्गत अपने आस-पास तथा कैम्पस की साफ-सफाई करायी जाये। आदर्श ग्राम पंचायतो में तथा गंगा के किनारे ओ0डी0एफ0 घोषित ग्रामों मे नमामि गंगे के सम्बन्ध में कार्यक्रम कराया जाये और लोगों को स्वच्छता के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये तथा स्वच्छता के नियमों का पालन कराया जाये, साथ ही स्वच्छता के सम्बन्ध में शपथ भी दिलायी जाये। ओ0डी0एफ0 घोषित गांव का कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर गांव के व्यक्तियों तथा विद्यालय के अध्यापक छात्र/छात्राओ के साथ ध्वजा रोहण कराने के उपरान्त स्वच्छता की शपथ दिलायेगे, उसका पालन करने के लिये ग्रामवासियों को प्रेरित करेगेे तथा ओ0डी0एफ0 घोषित गांव में ओ0डी0एफ0 गौरव यात्रा भी निकलवाये। दिनांक 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी  सोमदत्त मौर्य, मुख्य राजस्व अधिकारी राम सिंह वर्मा, उपजिलाधिकारी कुण्डा, रमापति वर्मा, उपजिलाधिकारी रानीगंज श्रीमती ज्योत्सना यादव, उपजिलाधिकारी सदर , पंकज वर्मा सहित अन्य विभागो के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे