खुर्शीद खान
सुल्तानपुर।जिले के पारा बाजार में दर्दनाक घटना घटी,बेकाबू मारुति वैन ने छात्रा कोटक्कर मार दिया जिससे छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो जिसको लखनऊ रेफेर किया गया,लखनऊ पहुचने से पहले ही रास्ते मे मौत हो गयी बताते चले अमन सोनी की पांच वर्षीय पुत्री अंशिका यू के जी की छात्रा थी जोकि रामरति पब्लिक स्कूल रसूलपुर से पढ़कर अपने घर पारा बाजार चौराहे से बल्दीराय रोड के तरफ से जा रही थी कि अचानक पारा बाजार बल्दीराय रोड पर चलने वाला बिना नाम का नर्सरी स्कूल की वैन ने बच्ची को रौंदा दिया जिससे छात्रा को गंभीर चोटें आई परिवार वालों ने आनन-फानन में लखनऊ के लिए लेकर भागे की मुसाफिरखाना में बच्ची की मृत्यु हो गई परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है मारुति चालक सलमान बैन लेकर मौके से फरार हो गया खबर लिखे जाने तक मृतक के पक्ष से थाने पर तहरीर नहीं दी गई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ