गोण्डा।मनकापुर पुलिस ने अलग-अलग दुष्कर्म व छेडखानी का मामला दर्ज कर एक अरोपी को जेल रवाना करने का दावा किया है
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र कुडवा जंगली गांव निवासनी पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि कोतवाली क्षेत्र के मौहरिया मछलीगांव नानकार गांव निवासी श्रवण कुमार मौर्या पुत्र राम कुमार मौर्या के साथ अब से तीन वर्ष पूर्व शादी तय होने के बाद मंगेतर को एक मोबाइल व सिम दिया था।जिससे अक्सर हम-दोनो के बीच बात-चीत होती थी और जरिये मोबाइल पर शादी की बात पक्की होने का विश्वास दिला कर कई बार शाररिक सम्बध भी बना लिया तथा शादी के नाम पर शाररिक-शोषण किया करता था।घर भी आया-जाया करता था।जिससे परिवार वालो से भी शादी पक्की होने का झांसा देता रहता। अब पीडिता द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर मंगेतर कहता कि पहले चाचा के लड़के अशोक की शादी हो जायेगी तब मै शादी करुगां।जब पीडिता ने अपने पिता को सारी आप बीती बताई तो उन्होने कहा तो शादी न करने की बात कही।जिससे पीडिता व पिता गहरा आघात लगा।थक हार कर स्थानीय पुलिस में तहरीर दी।पुलिस ने मामला दर्ज कर अरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया।इसी क्रम कोतवाली क्षेत्र गांव निवासनी पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि बीते रात नौ बजे पीडिता अपने घर पर पूजा कर रही थी कि इसी दौरान खुला दरवाजा देख कर पडोसी राहुल पुत्र अटल बिहारी घर में अलमारी में रखा मोबाइल चुरा कर ले जाने लगे।उस समय माता-पिता मंदिर गये हुए थे।घर पर पीडिता व उस का भाई जो हाल में ही हाथ का आपरेशन करा कर कमरे मे लेटा हुआ था।आवाज सुन कर जब पीडिता पकडी तब राहुल पीडिता के साथ छेड खानी करने लगा।तब चिल्लाने पर भाई दौडा।तब-तक युवक पीडिता को खीचते हुए बाहर भागा।तब उसको सहयोग करने आरोपी के चचेरे चाचा आशीष,अंकित पुत्र गण राम धन व स्वय राम धन पुत्र अज्ञात आ कर मारने पीटने लगे।इसी बीच माता-पिता भी आ गये।माता अनीता के विरोध करने पर बाल पकड कर मारा पीटा और जान-माल की घमकी भी दिया।मामले में पुलिस ने छेडखानी समेत विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर लिया है।वही कोतवाल ददन सिंह ने बताया कि शादी के झांसा वाले में अरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और छेड़छाड़ के मामले में मुकादमा लिखा गया है।जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ