गोण्डा।शुक्रवार को संरक्षण क्षमता महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें पच्चास बच्चेा ने प्रतिभाग किया।
शिक्षा क्षेत्र के दलीपपुरवा गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को पीसीआरए के बैनर तले संरक्षण क्षमता कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम में आजाद भारत गैस ग्रामीण वितरक द्वारा ईधन संरक्षण विषय पर पोस्टर पेटिंग प्रतियोगिता कराया।जिसमें विद्यालय के पचास बच्चें प्रतिभाग किये।सभी बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से ईधन संरक्षण पर संदेश दिया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित कुमार,द्वितीय स्थान शैलेश व तृतीय स्थान प्रियंका विजयी हुए।विजयी बच्चों को आजाद गैस के प्रबधक द्वारा पुस्कार वितरित किया गया। इस मौके क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ