गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा उमेश कुमार सिंह ने पूर्व प्रधान से डायल 100 के तीन पुलिस कर्मियो द्वारा बदसलूकी करने के मामले तीन लोगो निलम्बित कर दिया।
बताते चले कि बीते सोमवार रात 11.05बजे यूपी डायल100 गाडी पीआरवी 0861पर नियुक्त पुलिस कर्मी मनकापुर विकासखंड क्षेत्र बल्लीपुर में पूर्व प्रधान राकेश कुमार के साथ उस समय अभ्रद्वता किया था।जिसे क्राइम जंक्शन ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था
जब उन्होने शराब बनाने के अरोप में छापेमारी कर उत्पीड़न कर रहे थे।उसी मामले पूर्व प्रधान ने बीच-बचाव कर रहे थे।तभी पुलिस कर्मी चालक सिराज अहमद सिंद्दीकी,दीवान राम वृक्ष भारती व सिपाही धमेन्द्र यादव अपशब्द कहते हुए अभ्रक्ता करने लगे।मामले में पूर्व प्रधान कोतवाल ददन सिंह से शिकायत किया।कोतवाल ने मामले की जांच कर पुलिस अघीक्षक गोण्डा उमेश कुमार सिंह को सौपी।रिर्पोट मिलते ही यसपी ने डायल100 के उक्त कर्मियो को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।वही कोतवाल मनकापुर ददन सिंह ने बताया कि बडे साहब के निर्देश पर जांच की गयी।जिसमें मामला सही पाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ