राकेश गिरी
बस्ती । आज स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को विकास खण्ड गौर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कवलसिया में सेवा दिवस समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें हस्तनिर्मित पोस्टरों के साथ सुन लो भाई सुन लो बहना गन्दगी में कभी ना रहना, हम सबका बस एक ही सपना। हो स्वच्छ देश का कोना कोना जैसे नारों का उद्घोष करते हुए बच्चों ने आस पड़ोस के गांवों में स्वच्छता सम्वाहक बनकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और परिवेश में स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई।
इसके साथ ही विद्यालय में स्वच्छता क्यों आवश्यक है विषय पर वाद विवाद व स्वच्छता ही सेवा है विषय पर नारा लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें कैतुन्निशा, अर्पिता शर्मा, रूबी यादव, शरद यादव व रंगोली बनाने के लिए रेशमा, राजिया, करिश्मा व सुमन को पुरस्कृत किया गया।
समारोह के अन्त में कला शिक्षक आलोक शुक्ल ने स्वच्छता का महत्व बताते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापिका संध्या, राजेंद्र प्रसाद, शम्भूनाथ सिंह, सभी छात्रों व उपस्थित अभिभावकों व ग्रामीणों के साथ स्वच्छता फैलाने व लोगों को स्वच्छता प्रति निरन्तर जागरूकत करते रहने का संकल्प लिया।
भानदत्त, अकाला देवी, राम सजन यादव, रामलौट व राम उजागिर सहित दर्जनों अभिभावक व ग्रामीण विद्यालय परिसर में मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ