राकेश गिरी
बस्ती ।जिला गा्रमोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिहं ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत शिक्षित ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने क उद्देश्य से व्यक्तिगत उद्यमियों को 25 लाख रूपये तक की बित्तीय सहायता बैकों केा माध्यम से दिलाया जाना है, जिसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 25 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को 35 प्रतिशत व्याज अनुदान के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा। जनपद में इस बित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु लक्ष्य दो गुना कर दिया गया है। अजय कुमार सिंह ने बताया कि इच्क्षुक अभ्यर्थी जो ग्रामीण क्षेत्र के निवाासी हों उनसे अपेक्षा है कि वे अपना नाम , पता, निवास प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा उनके द्वारा लगाये जाने वाले उद्योग का प्रोजेक्ट रिर्पोट सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आगामी 25 सितम्बर 2017 को सायं पांच बजे तक आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी कार्यालय में जमा कर दें। सिंह ने बताया कि यह योजना 25000 आबादी वाले कस्बे में भी उद्योग हेतु मान्य है। जिन व्यक्तियों द्वारा किसी शासकीय योजना में उद्योग हेतु अनुदान/ऋण पा्रप्त किया है वे व्यक्ति आवेदन के पात्र नही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ