प्रतापगढ/लालगंज। कांगे्रस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को जिले के एक दिनी दौरे पर विविध कार्यक्रमों मे शामिल हुये। बड़ी तादात मे जुटे कार्यकर्ताओं ने नगर से लगे भुपियामऊ तिराहे पर सांसद प्रमोद तिवारी का फूल व मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी सपा नेता हाजी अब्दुल रज्जाक के घर पहंुचे और हाल ही मे उनके निधन पर शोक का इजहार किया। बाबागंज स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता अमृतनाथ सिंह के घर पहुंचकर उनके पुत्र संजय सिंह के निधन पर परिजनों को ढ़ांढस बंधाया।
रामपुर खास मे दुर्गा पाण्डालों पर टेका मत्था
श्री तिवारी ने वरिष्ठ साहित्यकार इम्तियाजुददीन के भाई गयासुददीन तथा पत्रकार एवं अधिवक्ता कपिलदेव मिश्र व समाजसेवी श्याम नारायण तिवारी के निधन पर भी शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट की। नगर मे कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान श्री तिवारी ने पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाये जाने की बात कही। इसके बाद वह रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र पहुंचे एवं क्षेत्र में शारदीय नवरात्र पर नवमी के दिन लालगंज तथा संागीपुर अंचल मे विविध दुर्गा पाण्डालों पर पहुंचकर आस्था के दीप जलाये। सांसद प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे पहुंचकर रामनवमी के पर्व पर बाबा के समक्ष मत्था टेका। यहां हो रहे कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रमोद तिवारी ने लोगों से कहा कि नवरात्र का पवित्र पर्व हमारे बीच लोक कल्याण तथा एक दूसरे के प्रति सहिष्णुता एवं प्रेम का शाश्वत संदेश प्रदान किया करता है। श्री तिवारी ने कहा कि हमारे हर त्यौहार व पर्व एक दूसरे के प्रति आपसी विश्वास की मजबूती के साथ विकास पथ पर शांति के साथ अग्रसर होने की प्रेरणा लेकर आया करता है। श्री तिवारी ने सांगीपुर बाजार, देउम तिराहा, अठेहा, उदयपुर, मंगापुर, रेहुआ लालगंज, अमांवा, लालगंज, भटनी आदि स्थानों पर दुर्गा पूजा पाण्डालों मे मां भगवती के समक्ष मत्था टेका और आरती संध्या मे भाग लिया। विविध स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों मे आचार्य मण्डल एवं श्रद्धालुओं ने भी श्री तिवारी को देवी टीका लगाकर शुभकामनायें सौंपते दिखे। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, केडी मिश्रा, आशीष उपाध्याय, राघवेन्द्र शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, अवधेश सिंह, ददन सिंह, सूबेदार देवेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, रमाशंकर तिवारी, डा0 अंजनी कौशल, डीपी सिंह, रमाशंकर शुक्ल, एबादुर्रहमान, लालजी यादव, डा0 चंदे्रश सिंह, प्रधान अशोक सिंह, शिवम पाण्डेय, शिवबहादुर सरोज, रामयश सरोज आदि रहे। इसी क्रम मे सांसद प्रमोद तिवारी आज शनिवार को मध्यांह साढ़े बारह बजे लालगंज मे आयोजित दुर्गा प्रतिमा विसर्जन समारोह मे बतौर मुख्यअतिथि शामिल होगें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ