लालगंज/ प्रतापगढ़। स्थानीय विकासखण्ड परिसर मे तहसील स्तरीय कृषक ऋण मोचक योजना के तहत कर्जमाफी का स्वीकृत प्रमाण पत्र मिलते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। गुरूवार को रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना व विश्वनाथगंज विधायक डा0 आरके वर्मा ने संयुक्त रूप से किसानों को प्रमाण पत्र थमाया। तहसील क्षेत्र में कुल तेरह हजार एक सौ तिरसठ लाभार्थियों मे से बारह हजार दो सौ चैदह किसानों को कर्जमाफी को स्वीकृत किया गया है। इनमे से दो हजार तीन सौ किसानों को प्रमाण पत्र हासिल हुआ। तहसील क्षेत्र के अन्य लाभार्थियों को प्रथम चरण मे हाल ही मे जिला मुख्यालय पर प्रमाण पत्र बांटा जा चुका है। चार सौ चालीस किसानो ंके मृतक होने के नाते उनके वारिसान को शीघ्र स्वीकृत प्रमाण पत्र दिया जायेगा। जबकि दो हजार आठ सौ बयासी लाभान्वित होने वाले किसानों के द्वारा आधार को बैंक से लिंक न कराने के कारण स्वीकृत प्रमाण पत्र फिलहाल अभी नही दिया गया है। विशाल मण्डप मे आयोजित समारोह का शुभारम्भ बतौर मुख्यअतिथि रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना व विशिष्ट अतिथि विश्वनाथगंज विधायक डा0 आरके वर्मा ने दीप प्रज्जवलन से हुआ। समारोह को संबोधित करते हुये मुख्यअतिथि विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि हरितक्रांति का जिस दिन मेहनतकश किसान की बदौलत हम लक्ष्य हासिल कर लेगंे उसी दिन भारत फिर आर्थिक क्षेत्र में दुनिया का सिरमौर बन जायेगा। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने सीएम योगी की इस योजना की सराहना जरूर की पर उन्होनें इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश के किसी भी किसान के साथ भेदभाव नही किया जाना चाहिये और हर किसान को कर्ज से मुक्त बनाना होगा। उन्होनें कहा कि किसानों की बुनियादी समस्याओं का निराकरण कर उन्हें बेहतर फसल पैदावार के जरिये लाभान्वित करते हुये आत्मनिर्भर बनाने के मिशन को मजबूती देनी होगी। कांग्रेस विधानमण्डल दल की उपनेता आराधना मिश्रा मोना ने केंद्र सरकार से यूपी सरकार को अतिरिक्त धनराशि यूपी सरकार को उपलब्ध कराकर हर कीमत पर यूपीए की सरकार की भांति देश के किसानों को कर्ज माफी के अभिशाप से मुक्त करने की चुनौती स्वीकार करनी होगीं। उन्होनें प्रतापगढ़ के किसान आंदोलन का जिक्र करते हुये कहा कि पं0 नेहरू ने रूरे से जिस किसान आंदोलन की नींव रखी उसी से भारत मे अपनी आजादी की गाथा को कामयाबी देते हुये दुनिया के सामने आजाद भारत का तिरंगे का शान से परचम लहराया। विशिष्ट अतिथि विश्वनाथगंज के विधायक डा0 आरके वर्मा ने कहा कि किसानों की दशा सुधारने का काम प्राथमिकता पर होना चाहिये। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किसानों के कल्याणकारी अनेक योजनाओं की चर्चा करते हुये कहा कि मोदी और योगी सरकार आज सही मायने मे किसानों का भला सोच सकी है। भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कृषक ऋण मोचक योजना को लघु एवं सीमान्त किसानों के लिये वरदान ठहराते हुये कहा कि जिस दिन किसान वैज्ञानिक खेती और उन्नतशील तकनीक से पैदावार की उपज बढ़ाने मे सफल होगा। उसी दिन हमारा देश समृद्धिशाली देश होने का इतिहास मे नाम दर्ज करायेगा। उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश भी डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुये उपजिलाधिकारी विजय पाल ने कृषक ऋण मोचक योजना के लाभ गिनाते हुये बताया कि अभी आधार कार्ड से जो किसान अपने को बैंक से नहीं जोड़ सके है। वह बैंक अथवा तहसील मुख्यालय पर आधार कार्ड अंकित कराकर इस योजना से शत प्रतिशत लाभान्वित हो सकेगें। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल व स्वागत भाषण डा0 रघुराज सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन बीडीओ आलोक सिंह द्वारा किया गया। शिविर मे चैदह काउन्टर लगाये गये थे जहां से किसानों को देर शाम तक प्रमाण पत्र का वितरण होता दिखा। शिविर मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आरके नैयर के संयोजन मे स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। वहंी सूचना विभाग की ओर से सहायक सूचना अधिकारी विनय सिंह के निर्देशन मे कैम्पस मे सूबे की सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी मे भी लोगों की उत्सुकता देखी गयी। इस मौके पर सीओ रमाकांत यादव, तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख लालगंज रमेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख सांगीपुर अशोक सिंह, ब्लाक प्रमुख रामपुर संग्रामगढ़ पूजा, प्रतिमा सिंह, केडी मिश्रा, ओमप्रकाश सरोज, आचार्य राजेश पाण्डेय, सूबेदार देवेन्द्र सिंह, ददन सिंह, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, व्यापार मण्डल अध्यक्ष डीपी सिंह, सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, विधायक मोना के प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय, प्रधान संघ अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी, महेन्द्र सिंह, एडीओ पंचायत बाबूलाल पाण्डेय, शिवबहादुर सरोज आदि रहे।
किसान मेले मे मोना का दिखा ग्लैमर, मगन महिलाओं ने किया स्वागत
ब्लाक मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित कृषक ऋण मोचक योजना के तहत परिसर मे मेले जैसा माहौल दिखा। तहसील भर से पात्र किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने मे खाकी को भी जमकर पसीना बहाना पड़ा। कार्यक्रम मे भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिये सीओ तथा कोतवाल भारी फोर्स के साथ समापन बेला तक डटे दिखे। कार्यक्रम में सबसे पहले रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना पहुंची और वह सीधे किसानों से मिलने लगी। मोना को अपने बीच देख महिलाओं मे खासा उत्साह दिखा। वहीं भारी संख्या मे मौजूद किसानों ने भी विधायक मोना का गर्मजोशी से स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ