इलाहाबाद एनटीपीसी को उत्पादन क्षमता मे लेने के लिये जनप्रतिनिधियों को बनाना होगा दबाव
लालगंज मे निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र वातावरण मे होगा प्रमुख पद पर अविश्वास की कार्रवाई
लालगंज / प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने इस समय प्रदेश में बिजली संकट को सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुये प्रदेश के मुख्यमंत्री से केंद्र सरकार से फौरन बिजली खरीदने की बात कही है। शनिवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपी इस समय कई सालो बाद अभूतपूर्व बिजली संकट से गुजर रहा है। इसके चलते सिंचाई के लिये किसानों को पर्याप्त बिजली नही मिल पा रही है। उन्होनें यह भी कहा कि सरकार की घोषणाओं के अनुरूप बिजली आपूर्ति किसी आदेश से नहीं बल्कि इसके लिये बीस या बाइस घंटे बिजली प्रदान करने के लिये या तो बिजली प्रदेश मे पैदा की जाय या फिर इसे केंद्र से खरीदना होगा। श्री तिवारी ने कहा कि थोड़ी बहुत जो बिजली इस समय दी भी जा रही है लो बोल्टेज के कारण लोगों को उससे भी कोई फायदा नहीं पहुंच पा रहा है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि नहरें भी इस समय आवश्यकतानुसार पर्याप्त पानी नहीं दे पा रही है। इसके लिये जरूरी है कि किसानों की फसल को बचाने तथा मध्य सत्र मे छात्र छात्राओं की पढ़ाई लिखाई बेहतर बनाये रखने के लिये बिजली आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह सुदृढ़ बनाई जाय। श्री तिवारी ने बताया कि हाल ही मे उन्होनें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर यह सुझाव दिया है कि इलाहाबाद स्थित मेजा मे एनटीपीसी का पावर हाउस जो पिछली गैर भाजपाई सरकार मे बना था। अब उत्पादन मे सक्षम हो चुका है और यदि इसे शीघ्र उत्पादन की श्रेणी मे ले लिया जाय तो लगभग तेरह हजार मेगावाॅट बिजली का उत्पादन शुरू हो जाएगा और तत्कालीन कांग्रेस की कंेद्रीय सरकार से जो करार हुआ था उसके अनुसार पचहत्तर प्रतिशत बिजली अर्थात लगभग एक हजार मेगावाट उ0प्र0 को बिजली मिलने लगेगी। श्री तिवारी के मुताबिक यह पूर्वाचल के इलाहाबाद मण्डल के लिये वरदान होगा और प्रतापगढ़ के साथ कौशाम्बी एवं फतेहपुर तथा इलाहाबाद जिले के लिये बिजली की व्यवस्था मे खासा सुधार होगा। कांग्रेस सांसद ने इलाहाबाद के एनटीपीसी पावर हाउस से उत्पादन शुरू कराने के लिये जिले एंव मण्डल के सभी जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वह इस मुददे पर मुख्यमंत्री से अनुरोध कर सरकार पर दबाव बनाये। एक सवाल के जबाब मे प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश के पावर ग्रिड मे पर्याप्त बिजली है जहां से यूपी सरकार बिजली खरीद सकती है। उन्होनें कटाक्ष किया कि चूंकि उ0प्र0 के चुनाव हो चुके है और अब मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ प्रदेशों मे विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसलिये भाजपा की केंद्र सरकार चुनावी राज्यों के प्रति उदारता दिखाते हुये यूपी की उपेक्षा कर रही है। श्री तिवारी ने प्रदेश मे अभूतपूर्व बिजली संकट के लिये भाजपा की नीति को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि राजनैतिक लाभ के लिये जल्दबाजी मे बिना शर्त के यूपी का बंटवारा करके हिमालय के सभी जलश्रोत जहां पानी से बिजली पैदा होती है और सस्ती होती है उसे उत्तराखण्ड प्रदेश को जाने क्यूं दे दिया गया। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यदि तत्कालिक बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों ने इन बांधो को यूपी के बंटवारे के समय सही हिस्सेदारी तय की होती तो यूपी के एक बड़े हिस्से को निःशुल्क बिजली भी उपलब्ध हुआ करती। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार मानसून पर निर्भर न हो बल्कि रिहन्द बांध के अलावा प्रदेश मे कोई अन्य बांध नहीं है । इसके लिये बिजली उत्पादन स्वयं करने के लिये सरकार को गंभीर प्रयास करने होगे। उन्होनें मौजूदा हालात मे केंद्र सरकार से यूपी को अगले कुछ दिनों के लिये निशुल्क बिजली देने की मांग उठायी। लालगंज मे ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सवाल के जबाब मे सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव पूरी तरह सर्वदलीय है और स्थानीय कैम्प कार्यालय पर मुझसे उन्सठ बीडीसी सदस्यों ने मिलकर अपने क्षेत्रों मे विकास कार्य न होने के लिये ब्लाक प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया है। श्री तिवारी ने कहा कि वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा उनसे की गई सुरक्षा की मांग पर पूरी तरह से प्रयासरत रहेगें। श्री तिवारी ने ब्लाक मुख्यालय पर बीडीसी सदस्यों एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ प्रमुख द्वारा दर्जनों अराजकतत्वों के द्वारा दुर्रव्यवहार की घटना को गंभीर ठहराते हुये प्रशासन द्वारा कार्रवाई के बजाय सत्ता को नग्न ताण्डव के तहत कर्मचारियों के स्थानान्तरण की रिर्पोट हाईकोर्ट ने तलब की है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों को हाईकोर्ट से न्याय का विश्वास रखते हुये बीस सितम्बर को अविश्वास प्रस्ताव पर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र वातावरण मे पंचायत राज एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्यामकिशोर शुक्ल, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल भी मौजूद रहे। इसके पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने सांगीपुर क्षेत्र के सिलौधी के डबहा मे राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ग्रामीणों को बिजली की सौगात सौपीं। उन्होनें यहां आयोजित जनसभा मे रामपुरखास मे तेजी से समग्र विकास के उजाले को मजबूत बनाये रखने की बात कही। सभा की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह व संचालन सुधीर तिवारी ने किया। इस मौके पर प्रधान शिवशंकर सिंह, संतोष सिंह, जगदीश मिश्र, अरविंद मिश्र, राघवेन्द्र शुक्ल, रामबोध शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ