चैरासी शिकायतों मे निस्तारण सिफर, तीन दिन की मिली मोहलत
लालगंज / प्रतापगढ़। तहसील दिवस मे लम्बित समस्याओं के निस्तारण को न देख कर एसडीएम का पारा चढ़ आया। हालांकि तहसील दिवस में कुल चैरासी शिकायती प्रार्थना पत्र आये। इनमें राजस्व 29, पुलिस 10, विकास 28, शिक्षा 01, स्वास्थ्य 02 व अन्य 19 रहीं। वहीं पिछले समाधान दिवस में प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों मे पीडब्ल्यूडी की 05 तथा सांगीपुर ब्लाक की 08, विद्युत विभाग 13 व समाज कल्याण 02 की समस्याओं का निस्तारण न देख कर एसडीएम कोमल यादव ने इन विभागों के अफसरों को तलब कर कड़ी फटकार लगायी। एसडीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण न दिखा तो दोषी अफसरों के खिलाफ वह डीएम को कार्रवाई के लिये रिर्पोट भेजेगें। तहसील दिवस मे लालगंज एवं सांगीपुर के पूर्ति निरीक्षक मयंक तथा लक्ष्मणपुर एवं रामपुर संग्रामगढ़ के पूर्ति निरीक्षक कुलदीप कुमार की गैरहाजिरी पर एक दिन के वेतन कटौती की डीएम को संस्तुति करते हुये इन अधिकारियों से तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं सीओ रमाकांत यादव ने पुलिस विभाग से जुड़े प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुये जमीनी विवादों मे राजस्व विभाग के साथ थानाध्यक्षों को मौके पर जाकर विवादों के निस्तारण के कड़े निर्देश दिये। इस मौके पर तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय, नायब तहसीलदार सुशील कुमार, लालगंज कोतवाल बालेन्दु गौतम, सीडीपीओ रामपुर अनुपम मिश्रा, एसडीओ विद्युत वरूण वर्मा, प्रधानाचार्या गीता यादव आदि ने भी विभागीय समस्याओं के बाबत एसडीएम को वांछित जानकारियों से अवगत कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ