Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:कुंडा का चैम्पियनशिप पर कब्जा



जनपदीय युवक समारोह का हुआ समापन 
शिवेश शुक्ला  
प्रतापगढ़ । अमर जनता इण्टर कालेज कटरा गुलाब सिंह में आयोजित 67 वें  जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय  युवक  समारोह में खेल में ओवर आल चैम्पियन शिप कुंडा के नाम रही , दूसरे स्थान पर शीतलागंज जबकि तीसरे स्थान पर मांधाता रहा । सांस्कृतिक कार्यक्रम में शीतलागंज सम्भाग अव्वल रहा वहीं दूसरे स्थान पर मांधाता सम्भाग रहा। स्काउट के छात्रों की देश भक्ति की सामूहिक प्रस्तुति पर लोगों ने सराहा ।समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जिला विद्यालय डा. बृजेश मिश्र ने आयोजन की सराहना करते हुये प्रतिभागियों को शुभ कामना दी । जिला क्रीड़ा सचिव व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह ने प्रगति आख्या पढ़कर सुनाया । गौरव पांडेय ,लाल जी त्रिपाठी  ,राजेश श्रीवास्तव , दिनेश पाण्डेय ,चिंतामणि तिवारी व राम कैलाश  निर्णायक रहे । कार्यक्रम का संचालन कबड्डी सचिव डा.धीरेंद प्रताप सिंह ने किया । इस दौरान प्रधानाचार्य सूर्य प्रसाद पाण्डेय , शिक्षक नेता विनोद कुमार सिंह,विनय प्रताप सिंह , अरुण सिंह , प्रभात सिंह , विनय प्रताप सिंह , संजय सिंह,दिनेश पाण्डेय, चिंतामणि तिवारी, रमा शंकर सिंह , राम कैलाश विश्वकर्मा , विजय बहादुर सिंह , ज्ञान बहादुर सिंह ,माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह ,राम चंद्र सिंह अरविन्द सिंह , अखिलेश सिंह , भानू सिंह सहित तमाम शिक्षक, छात्र - छात्रायें व लोग मौजूद रहे ।


राष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ सम्मान , असलम व आमिर के प्रदर्शन की रही चर्चा
 जनपदीय युवक समारोह के समापन अवसर पर अलग अलग खेलों से  जिले के 13 खिलाड़ियों व सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य को  जिला विद्यालय निरीक्षक डा.बृजेश मिश्र ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । वहीं हैमर थ्रो में मांधाता सम्भाग के  मो.असलम व भाला फेंक में मो.आमिर के बेहतर प्रदर्शन की लोगों के बीच चर्चा रही। इसके अलावा व्यक्तिगत चैम्पियन शिप में सीनियर बालिका वर्ग में ज्योति यादव  , बालक वर्ग में मुन्ना यादव  को मिली । जूनियर वर्ग बालक में सलमान ,बालिका वर्ग में प्रतीक्षा पटेल जबकि सब जूनियर वर्ग बालक वर्ग में शत्रुघ्न वर्मा , बालिका वर्ग स्वाति मौर्य के नाम रही ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे