Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा :पेड़ से लटकता मिला विवाहिता का शव, मुकदमा दर्ज


नीतू पंडित 
बभनान/गोंडा :दो बच्चो की माँ को मार कर शव पेड़ से लटका देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के एक दिन पूर्व मायके पक्ष के लोगो ने पुलिस से गुहार लगाई थी। जिसे पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया था। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की किरकिरी हो रही है। हलाकि घटना के बाद पुलिस ने आनन फानन में दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यो से इतिश्री कर ली।  वही पिता का आरोप है की जब एक दिन पूर्व गुम्सुदगी दर्ज कराने थाने पहुचे थे तो थानाध्यक्ष ने कोई पहल नही की और उल्टा आपतिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए थाने से भगा दिया था। वही परिजनों व स्थानीय लोगो द्वारा थानाध्यक्ष पर पैसा लेकर कार्यवायी न करने व थाने से भगाने का भी आरोप लगाया गया है। पेड़ से शव उतारने में पुलिस को पाच घंटे तक जदोजहद करनी पड़ी परिजन व स्थानीय लोगो कार्यवायी न करने से खफा थे।

थाना खोडारे अन्तर्गत केशवनगर में नित्यक्रिया के लिय गये लोगो ने एक पेड़ से एक महिला का शव लटकता हुआ देखा। ग्रामीणों द्वारा इसकी सुचना सौ नम्बर व थाने पर दी गयी। घटना जंगल के आग की तरह पुरे क्षेत्र में फैल गयी। जो जहा था घटना स्थल की तरफ दौड़ा आ रहा था। आस पास गाव की महिलाये भी देखने पहुची लोग पहुचे, तो महिला की पहचान फूलमता पत्नी रामभवन सह्चनिया मजरा मुबारकपुरसेहरी के रूप में हुई। स्थानीय लोगो द्वारा घटना की सुचना पर पहुचे पिता ने आरोप लगाया की दहेज़ के लिय दामाद, जेठ व घर के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर दी है। सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव उठाने से रोक दिया। परिजनों व स्थानीय लोगो की माग थी की हत्यारों की गिरफ्तारी कराई जाए। मृतका के भाई राम कृष्ण वर्मा ने बताया की घटना से एक दिन पूर्व मेरे पिता थाने पर बहन फुलमता की गुमसुदगी दर्ज कराने आये थे, तो उनको थानाध्यक्ष ने गाली देकर थाने से भगा दिया था। इस बाबत सीओ मनकापुर शंकर प्रसाद ने बताया कि स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आई है। मृतका के पिता की तहरीर पर  सरजू प्रसाद, रामभवन, राम सागर, राम करन, नीलम व पूनम के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 28/2017 की धारा498ए,304बी व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे