फैज़ाबाद : दबंगो द्वारा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से खुलेआम हरे पेड़ पर आरे चलाये जा रहे है | मामला खंडासा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बोडेपुर का है जहां कलमी आम के बगीचे के चारो तरफ लगाया हुआ शीशम का पेड़ गांव के दबंगो द्वारा खुलेआम काटा जा रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाँव आदि क्षेत्रो में दबंगों व ग्रामीणों द्वारा चौकी कन्दईकला पुलिस के मिलीभगत से अक्सर कटान करते रहते है ऐसे पेड़ो की चिरान के लिए मौके पर ही बड़े से बड़े लकड़ी के बोटो को पटरा या फर्नीचर के शक्ल में भी तब्दील कर दिया जाता है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ