Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर :केरोसिन तेल ब्लैक करते समय कोटेदार को ग्रामीणों ने पकड़ा


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी


बलरामपुर । कोटेदार द्वारा सरकारी राशन की दुकान से मिटटी तेल अंयत्र ले जाते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार ड्रम मिटटी तेल बरामद कर प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया है ।ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों को सिकायती पत्र देकर कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
              जानकारी के अनुसार थाना सादुल्लाह नगर क्षेत्र प्यार के ग्रा.पं. मीरपुर के ग्रामीणों इंतजार हुसैन , कामता प्रसाद, रिजवान, मो.जमाल, निसार मुहम्मद, मो.याकूब, व्तौफीक, नियाज, अकलीमुन्निसा, शहंशाह, सलीम, मिटटू लाल, लललू, नियाज, अली मेंहदी, हाजिरा बेगम, अखलाक हसन, सबीहन आदि ने बताया कि 25 सितंबर की रात लगभग सात बजे गाँव के कोटेदार ने सरकारी राशन की दुकान में रखे बीते माह का एक डृम मिटटी तेल  व इस माह का तीन डृम तेल उठाकर ले जा रहे थे । ग्रामीणों द्वारा रोकने पर कोटेदार दुखेश्वर प्रसाद मारपीट पर उतारू  हो गए । जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने कोटेदार द्वारा ले जाए जा रहे चार डृम मिटटी तेल को उतरवा कर प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया है । थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि कोटेदार व ग्रामीणों के बीच कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए तेल को प्रधान के द्वार पर गिरवा दिया गया है । ग्रामीणों  ने उपजिलाधिकारी उतरौला को प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है । पूर्ति निरीक्षक उतरौला गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है मौके पर जाकर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे