सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली विभाग के अफसरों की बकाया वसूली अभियान में एक शख्स की जान चली गई | मामला कोखराज थाना इलाके के कसिया पूरब का है | जहाँ बिजली के बकाया बिल की वसूली करने पहुचे जूनियर इंजिनियर ने एक परिवार पर इस कदर दबाव बनाया कि दहसत मे आये परिवार के बड़े बेटे अजय की हार्ट फेल होने के चलते मौत हो गई | जूनियर इंजिनियर के सामने अजय की मौत होते ही गाव वालो का आक्रोस फूट पड़ा और जेई बिजली को मौके से उलटे पाँव भागना पड़ा | इस पूरे मामले के सामने आने के बाद बिजली विभाग के बड़े अधिकारी मीडिया के सवालों से भाग रहे है तो वही भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता ने पूरे मामले की जाँच के बाद दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कह रहे है |
कोखराज थाना क्षेत्र के कसिया पूर्व गांव में यह दलित परिवार रहता है। तीन माह पूर्व परिवार के मुखिया रामू की तबियत बिगड़ी तो उसका इकलौता बेटा अजय ने अपने पिता का इलाज कराने के लिए जो भी उसके पास खेत था उसे साहूकार के हाँथ गिरवी रख दिया, लेकिन पिता रामू की मौत के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी अजय पर आ गयी। खेत तो साहूकार के पास गिरवी रख गया था, ऐसे में अजय मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
26 सितंबर को मूरतगंज विधुत उपकेंद्र के जेई आशीष मौर्य अपने कर्मचारी और बिल रीडिंग ठेकेदार उत्तम शुक्ला के साथ दलित अजय के घर पहुंचे, और मृतक रामू के नाम बिजली कनेक्सन पर 56141 रुपये बकाया राशि जमा करने के लिए उसके बेटे अजय से कहा। दलित अजय ने जेई साहब का पैर पकड़ कर बहुत गिड़गिड़ाया और अपना दुखड़ा सुनाकर थोड़ा वक्त मांगा, लेकिन जेई और उसके कर्मचारियों ने अजय को जातिसूचक शब्दो का इस्तेमाल कर बहुत ही भला बुरा कहा। इतना ही नही जेई साहब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर दलित के घर को नीलाम कर बिजली बकाया वसूलने की बात भी कही। जिसके बाद अजय को इतना सदमा लगा कि अचानक सीने में तेज दर्द उठा और मौके पर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
अजय की मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा देखते हुए जेई अपने कर्मचारियो के साथ उल्टे पाव भाग गया। मृतक अजय की पत्नी सविता अपने पति की मौत का जिम्मेदार जेई और उनके कर्मचारियो को मानती है। दो साल के हिमांशु और आठ माह के दीपांशु के सिर से उसके पिता का साया छिनने वाला बिजली विभाग के अधिकारी अब मीडिया के सवालों से कतराते फिर रहे है । वही दूसरी तरफ इलाकाई भाजपा विधायक के सामने यह पूरा मामला आया तो उन्होंने पूरे मामले की जाँच बड़े अधिकारियों से करा कर कड़ी कार्यवाही की बात कह रहे है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ