सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में हैवानियत की हदे पार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है | घटना करारी थाना के नसुरुल्लापुर गाव की है जहाँ अपनी माँ के पास घर के दरवाजे पर सो रही 8 साल की बच्ची को अज्ञात बदमासो ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबा कर हत्या कर दी | परिवार वालो का आरोप है कि जब वह सुबह सो कर उठे तो उनकी बेटी नहीं थी | घर में बेटी को खोजना शुरू किया तो लोगो ने बताया कि नसुरुल्लापुर और दिवार कोतारी गाव के बार्डर पर एक बच्ची की लाश मिली है | जिसकी सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुचे तो उन्होंने लाश की पहचान अपनी बेटी सोनाली के रूप में की | स्थानीय लोगो से जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मंच गया | आनन-फानन में मंझनपुर सर्किल के 3 थाने की पुलिस मौके पर पहुची |
नारी शक्ति की उपासना के पर्व पर महज 8 साल की मासूम सोनाली अपनी माँ के साथ दुर्गा पूजा में सामिल होने के बाद घर आकर बाहर सो रही थी , तभी अचानक अज्ञात बदमासो ने बच्ची को मुह दबा कर अगवा कर लिया | जिसके बाद बच्ची की लास सुबह नसुरुल्लापुर और दिवार कोतरी गाव की सीमा में मिली | बच्ची की शरीर पर चोट के निशान साफ़ बता रहे थे कि मासूम के साथ बदमासो ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दिया था | इतना ही नहीं अज्ञात बदमासो ने अपना गुनाह छिपाने के लिए मासूम की हत्या बड़ी ही बेरहमी से गला दबाकर की और लास को गाव के पास सुनसान में फेक कर फरार हो गए |
बच्ची के साथ हैवानियत के बाद निर्मम हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियो के साथ डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा भी मौके पर पहुचे | कई घंटे की तहकीकात के बाद पुलिस अधिकारियों ने भी स्वीकार किया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है और गुनाह छिपाने के लिए अपराधियों ने बच्ची को निर्मम तरीके से गला दबा कर मौत की नीद सुला दिया | कौशाम्बी के एसपी अशोक कुमार पाण्डेय का दावा है कि इस घटना के जल्द खुलासे के लिए स्पेशल आपरेशन ग्रुप समेत मंझनपुर और करारी पुलिस की 3 टीम बनाई गई है | जो जल्द ही पूरी घटना के असली गुनाहगाह जेल की सलाखों के पीछे भेजा जायेगा | अब सवाल ये उठता है की आखिर डिप्टीसीऍम के गृह जनपद में आखिर क्यू बेटिय सुरक्षित नहीं है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ