27 साल पहले हुई हत्या के आरोप में बेटे व भाई के साथ जेल में सजा काट रहा वृद्ध
सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : 27 साल पहले कौशांबी थाने के मुड़िया डोली गांव में हुई एक हत्या के आरोप में जेल में बेटे व भाई के साथ सजा काट रहा बंदी उम्र के अंतिम पड़ाव में है। जिसकी जेल के अंदर हालत खराब है। जेल प्रशासन की ओर से बंदी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।
मुड़िया डोली गांव में 27 साल पहले एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी। उस मामले में गांव के ही इंद्रजीत त्रिपाठी (85) उसका भाई रंजीत (75) बेटा कमलेश (60) हत्या के आरोप थे। कोर्ट ने उनको दोषी पाते हुए 2017 में सजा सुना दी। 31 मार्च 2017 से वह तीनों जेल में बंद है। जिस दौरान इंद्रजीत को सजा हुई वह बीमार थे। पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उसे गिरफ्तार कर और जेल भेज दिया। छोटे बेटे कमलेश उसकी जेल में सेवा करता रहा। इसके साथ ही जेल से उसका उपचार भी किया जाता रहा, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। बुधवार को जेल की ओर से इंद्रजीत को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे चिकित्सकों ने इलाहाबाद रेफर कर दिया। इंद्रजीत ने बताया के बड़ा बेटा कोर्ट में उनकी पैरवी करें। इसके लिए उसने दो बीघे खेत उसके नाम कर दिया था, लेकिन वह जेल में आने के बाद से एक बार मिलने भी नहीं आया। जिसकी चिंता ने उसे और बीमार कर दिया है। वहीं दूसरी ओर करीब 15 दिन पहले जिला जेल में बंद दहेज प्रथा के आरोपी लल्लू (90) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे लल्लू को इलाहाबाद रेफर किया गया। वहां से उसे वाराणसी भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ