अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र मवई ब्लाक व जिले के सरहद पर गोमती नदी के किनारे वसा सुनवा गॉव में स्थित मॉ कामख्या देवी मंदिर प्रागण में बीडीओ राम बहाल यादव के अथक प्रयास के बाद कामख्या देवी कुंज (वाटिका) बनकर तैयार हो सका है जिसका उदघाटन स्थानीय बिधायक रामचन्दर यादव ने किया
गौरतलब है कि मवई बीडीओ राम बहाल यादव के निर्देश पर ग्राम प्रधान शेर बहादुर सिह के देखरेख मे मनरेगा योजना के अन्तर्गत कामख्या देवी कुंज का निर्माण कार्य बुधवार को सम्पन्न हो गया जिसका उदघाटन गुरुवार को क्षेत्रीय बिधायक रामचन्दर यादव ने बने कुंज में पीपल का पेड़ लगाकर कुंज का शुभआरम्भ किया उसके बाद बीड़ीओं थानाध्यक्ष चौकी प्रभारी सहित उपस्थित लोगों ने एक एक पौधों की रोपाई की पत्रकारों को जानकारी देते हुए बीडीओं राम बहाल यादव ने बताया कि इस कुंज में 51 पेड़ लगाए जायेगें जिसमे नक्षत वाटिका के नाम 27 पेड़ है नौ ग्रहों के 9 पेड़ है पंचवटी के 5 पेड़ है व शिव वाटिका के 7 पेड़ शामिल है लगने वाले सभी पेड़ो का तात्पर्य अलग अलग है पंचवटी में पीपल,बरगद,बेल,आवलां व अशोक नक्षत्र वाटिका मे 27 पेड़ बेल जामुन,कटहल लहचिचरा व नौ ग्रह में बास,शमी,नारियल व शिव वाटिका मे धतूर चंदन का पेड़ शामिल है साथ ही बताया कि यह सभी ग्रह के पेड़ है इस अवसर पर अनिल श्री वास्तव भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष निर्मल शर्मा तेज तिवारी तकनीकि सहायक आशीष तिवारी रजनीश वर्मा लाल जी चौरसिया वन बिभाग से राज बहादुर व उद्यान बिभाग से हनुमान सिह राकेश सिह प्रमोद कुमार पांडे थानाध्यक्ष मवई नन्द हौसिला याव चौकी प्रभारी सैदपुर सहित लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ