राकेश गिरी
बस्ती । उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के बस्ती आगमन के दौरान युवा कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार को एपीएन पीजी कालेज में व्याप्त अराजकता, छात्र नेताओं का पुलिसिया उत्पीड़न, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में छात्राओं पर बर्बर लाठी के विरोध में सरकार विरोधी नारे लगाते हुये प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस पदाधिकारी डा. दिनेश शर्मा को काला झण्डा दिखाने की नीयत से कार्यक्रम स्थल केडीसी के निकट जा रहे थे कि पुलिस ने सिविल लाइन्स के निकट आदित्य त्रिपाठी के साथ 10 अन्य पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ