रिपेयरिंग के दौरान कम मात्र में भरा जाता है तेल
सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : बिजली विभाग के वर्कशाप में ट्रांसफार्मर के दौरान तेल का खेल किया जाता है। वर्कशाम के कर्मचारी के थोड़े लाभ का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। जिसके कारण बनने के कुछ दिनों बाद ही ट्रांसफार्मर फुंक जा रहे। यह खुलासा अधीक्षण अभियंता की जांच में हुआ है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट एमडी को देने की बात कही है।
बिजली विभाग में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग के दौरान तेल का खेल हो रहा। ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग में लगे कर्मचारी तेल की चोरी कर इसको बेच देते हैं। इस खेल के कारण पूरे जिले के किसानों के साथ ही आम लोग परेशान है। विभाग से रिपेयरिंग के बाद लगाए गए ट्रांसफार्मर जल्दी फुंक रह। यही कारण है कि विभागीय वर्क शाम में ट्रांसफार्मर बदलने वालों की लाइन लगी रहती है। यह भी विभागीय कर्मचारियों का अवैध वसूली का माध्यम भी है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एमीडी के निर्देश पर मंगलवार को अधीक्षण अभियंता प्रशासन आनंद पांडेय जांच के लिए मंझनपुर स्थित विद्युत विभाग के वर्कशाप पहुंचे। जांच के दौरान उनको ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग में कमियों मिली हैं। विभागीय कर्मचारी के साथ ही वहां मौजूद ग्रामीणों व ठेकेदार से वार्ता के बाद वह चले गए।
जिम्मेदारों पर लगे आरोप
ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि विभाग में बनने के बाद ट्रांसफार्मर जो ट्रांसफार्मर गांव भेजे जाते हैं। उनमें तेल की कमी होती है। जिसके कारण वह जल्दी फुंक जा रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब वह दोबारा उसी ट्रांसफार्मर को लेकर विभाग में आते है तो उसमें तेल कम होने की बात कही जाती है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध भी जताया है। पश्चिमशरीरा विद्युत सब स्टेशन के निबिहा गांव निवासी शमीम अहमद ने अधीक्षण अभियंता प्रशासन को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके गांव में लगा 25 केबी का विद्युत ट्रांसफार्मर 11 अगस्त को फुंक गया है। इसको लेकर 17 अगस्त को आन लाइन शिकायत दर्ज कराया गया। इसके बाद से वह लगातार विभागीय वर्कशाप के चक्कर लगा रहे, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि गांव में अधिक लोड होने के कारण 25 केवी का ट्रांसफार्मर जल्दी फुंक रहा है। इसके स्थान पर 64 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। बताया कि विभागीय अधिकारियों से भी इसकी मांग की जा रही है, लेकिन अब तक किसी ने भी इस संबंध में पहल नहीं की।
क्या कहते है अधिकारी
ट्रांसफार्मर जल्दी फुंक रहे है। इसकी शिकायत किसी ने एमडी को भेजी थी। उनके निर्देश के बाद वह जांच के लिए आए है। यहां कुछ कमियां मिली है। इसकी रिपोर्ट एमडी को दी जाएगी। इसके साथ ही वर्कशाम में और किस वस्तु की कमी है। इसकी भी जांच की गई है।
आनंद पांडेय, अधीक्षण अभियंता प्रशासन वाराणासी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ