लाखों में बकाया होने के बाद भी नहीं कर रहे थे बिल का भुगतान
सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी : बिल वासूली को लेकर बिजली विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। सीडीओ कार्यालय स्थित 11 विभागों के कार्यालय, वन विभाग के पांच कार्यालय व कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का विद्युत कनेक्शन काटा गया है। विद्युत विभाग की ओर से यह कार्रवाई चेयरमैन के निर्देश के बाद की गई है।
बिजली विभाग की ओर से पूरे जिले में बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे में जहां एक ओर अवर अभियंताओं की टीम डोर- टू डोर जाकर बिल की जांच कर रही। वहीं दूसरी ओर पांच हजार से अधिक के बकाया दारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे। रविवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन के निर्देश पर बिजली विभाग की ओर से मुख्यालय के साथ ही अन्य स्थानों के कनेक्शन काटा गया। अधिशासी अभियंता विद्युत प्रभाकर पांडेय ने बताया कि 30 अधिकारियों के कार्यालय व आवास के बिजली कनेक्शन काटा गया है। इसके विभागों का एक लाख से लेकर 22 लाख तक का बकाया था। इसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर बिजली के बिल जमा करने की बात कही गई थी। विभाग की ओर से बिल जमा करने को लेकर कोई पहल नहीं की गई। जिसके बाद उनके बिजली का कनेक्शन काट दिया गया।
इन कार्यालयों के काटे गए कनेक्शन
विभाग का नाम बकाया रूपये में
जिला विकास अधिकार आवास 848546
बीडीओ आफिस सिराथू 542979
डिप्टी इंन्स्पेक्टर स्कूल सिराथू 185685
डीआरडीए मंझनपुर 313710
अपर जिला विकास अधिकारी मंझनपुर 178185
जिला विकास अधिकारी विकास भवन मंझनपुर 409568
सरस भवन, विकास भवन मंझनपुर 1268600
खंड विकास अधिकारी मंझनपुर 555964
बीडीओ आफिस कड़ा 386073
बीडीओ आफिस सरसवां 314006
बीडीओ आफिस मूरतगंज 490848
विश्व बैंक परियोजना, विकास भवन 2200233
असिस्टेंट रिजनल ट्रांसपोर्ट आफिस, सिराथू 1221230
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड मंझनपुर 276686
जिला पूर्ति कार्यालय, कौशांबी 215610
एक्सक्यूटिव इंजी. पीडब्लूडी आफिस, सैनी 62339
मनोरंजन अधिकारी, विकास भवन 201605
सहायक क्रीडा अधिकारी विकास भवन 226536
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओसा 324755
रक्षा यूनिट आफिस, विकास भवन 425292
उप संभागीय विपणन अधिकारी, विकास भवन 407699
जिला अर्थ संख्या अधिकारी, विकास भवन 356329
टेजरी आफिस मंझनपुर 256341
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मंझनपुर 280305
बिजली विभाग की ओर से पूरे जिले में बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पूरे में जहां एक ओर अवर अभियंताओं की टीम डोर- टू डोर जाकर बिल की जांच कर रही। वहीं दूसरी ओर पांच हजार से अधिक के बकाया दारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे। रविवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के चेयरमैन के निर्देश पर बिजली विभाग की ओर से मुख्यालय के साथ ही अन्य स्थानों के कनेक्शन काटा गया। अधिशासी अभियंता विद्युत प्रभाकर पांडेय ने बताया कि 30 अधिकारियों के कार्यालय व आवास के बिजली कनेक्शन काटा गया है। इसके विभागों का एक लाख से लेकर 22 लाख तक का बकाया था। इसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर बिजली के बिल जमा करने की बात कही गई थी। विभाग की ओर से बिल जमा करने को लेकर कोई पहल नहीं की गई। जिसके बाद उनके बिजली का कनेक्शन काट दिया गया।
इन कार्यालयों के काटे गए कनेक्शन
विभाग का नाम बकाया रूपये में
जिला विकास अधिकार आवास 848546
बीडीओ आफिस सिराथू 542979
डिप्टी इंन्स्पेक्टर स्कूल सिराथू 185685
डीआरडीए मंझनपुर 313710
अपर जिला विकास अधिकारी मंझनपुर 178185
जिला विकास अधिकारी विकास भवन मंझनपुर 409568
सरस भवन, विकास भवन मंझनपुर 1268600
खंड विकास अधिकारी मंझनपुर 555964
बीडीओ आफिस कड़ा 386073
बीडीओ आफिस सरसवां 314006
बीडीओ आफिस मूरतगंज 490848
विश्व बैंक परियोजना, विकास भवन 2200233
असिस्टेंट रिजनल ट्रांसपोर्ट आफिस, सिराथू 1221230
अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड मंझनपुर 276686
जिला पूर्ति कार्यालय, कौशांबी 215610
एक्सक्यूटिव इंजी. पीडब्लूडी आफिस, सैनी 62339
मनोरंजन अधिकारी, विकास भवन 201605
सहायक क्रीडा अधिकारी विकास भवन 226536
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओसा 324755
रक्षा यूनिट आफिस, विकास भवन 425292
उप संभागीय विपणन अधिकारी, विकास भवन 407699
जिला अर्थ संख्या अधिकारी, विकास भवन 356329
टेजरी आफिस मंझनपुर 256341
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मंझनपुर 280305
वन विभाग के कार्यालय
वन क्षेत्राधिकारी मंझनपुर 20734
फारेस्ट आफिसर ओसा पौधशाला 119752
फारेस्ट आफिसर कोर्रो पौधशाला 68571
कार्यालय वन क्षेत्राधिकारी बेनीराम कटरा 224221
वन क्षेत्राधिकारी प्रभारी पौधशाला नेवादा 178835
वन क्षेत्राधिकारी मंझनपुर 20734
फारेस्ट आफिसर ओसा पौधशाला 119752
फारेस्ट आफिसर कोर्रो पौधशाला 68571
कार्यालय वन क्षेत्राधिकारी बेनीराम कटरा 224221
वन क्षेत्राधिकारी प्रभारी पौधशाला नेवादा 178835
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ