सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी :सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गये जिसमंे 05 शिकायतों को मौके पर ही किया गया निस्तारित
जन समस्याओं के सम्पूर्ण एवं त्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी जिलाधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील चायल में सप्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने पिछले तहसील दिवस के प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विन्दुओं मंे से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं है। इस अवसर पर कुल 65 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गयेे जिनमे से 05 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिये प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आज ही अपने विभागों से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करने का निर्देश देते हुये कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारीगण आज ही गांवो में जाकर और जांच करके शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे तथा की गयी कार्यवाही से अवगत भी करायेंगे। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा मंे गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा है कि राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुये प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सार्वजनिक भूमि, चारागाह, तालाब एवं पोखरों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है, साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि जहां पर भी सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हो तत्काल मौके पर जाकर प्रकरण की जांच करके यदि अतिक्रमण करने की शिकायत सही पायी जाये तो अतिक्रमणी से सार्वजनिक भूमि को तत्काल मुक्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपर आयुक्त पी.के. अग्रवाल तहसील चायल में पहुंचकर सम्पूर्ण समाधान दिवस की कार्रवाइयों का जायजा लिया तथा कुछ शिकायती प्रार्थना पत्रों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिये है। अपर आयुक्त तहसील परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी चायल अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार चायल, प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ