खुर्शीद खान
सुलतानपुर।जिला विकास अधिकारी डॉ.डी.आर. विश्वकर्मा की अध्यक्षता में ब्लाक मुख्यालय बल्दीराय में रिबोर हेतु तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खण्ड बल्दीराय, धनपतगंज एवं कुड़वार तथा कूरेभार के समस्त अवर अभियन्ता, बोरिंग टेक्नीशियन , मुख्यालय के ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी सम्मिलित हुये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक अभियन्ता जल निगम एस.एस. मिश्र द्वारा सभी को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में अधिशाषी अभियन्ता पी.सी. शुक्ला ने भी रिबोर कराने के सम्बन्ध में महत्पूर्ण टिप्स बताये। प्रशिक्षण में ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के जिज्ञासाओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि रिबोर में पुराने पाइपों को इकट्ठा कर उसकी नीलामी अवश्य करायी जाय तथा नीलामी में प्राप्त धनराशि को खाता संख्या -1 में करायी जाय । उन्होंने कहा कि पाइपों को बेचने की शिकायतें जिले स्तर पर प्राप्त होती है।
प्रशिक्षण अवसर पर चारों विकास खण्डों के अवर अभियन्ता, बोरिंग टेक्नीशियन, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय शशि देवी व सम्बन्धित उपस्थित थे। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार आगामी 20 सितम्बर को कादीपुर तथा 21 सितम्बर को लम्भुआ विकास खण्डों पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ