गोण्डा।स्कूल में लंच बाक्स देने गये।अभिभावक की बाइक अज्ञात चोर चुरा कर चलते बने।बाइक चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी व्यवासी घनश्याम गुप्ता पुत्र स्वर्गीय जगदम्बा प्रसाद गुप्ता पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि शुक्रवार दोपहर अपने बेटे को लंच बाक्स देने के लिये आईटीआई लि मनकापुर परिसर में स्थित सेंट कानवेंट स्कूल अपने बाइक बजाज प्लेटिना से गया और बाइक परिसर में बना स्टैड पर खडी कर स्कूल के अंदर गया।बच्चे को लंच बाक्स दे कर वापस आया तो देखा की बाइक स्टैड़ से गायब है।परिसर में काफी खोज-बीन किया परन्तु बाइक मिली नही।थक हार कर बाइक चोरी हो जाने की सूचना शनिवार को पुलिस में दी।
बताते चले कि आईटीआई परिसर से बाइक चोरी होना आशर्च जानक बात है।होल आईटीआई की सुरक्षा व्यास्था एक निजी संस्था के कंधो पर है।जो चौबिस घंटे मुस्तैद रहती है।हर आने-जाने वालो को आईटीआई परिसर में प्रवेश लेने के लिये बा-कायदा लिखा-पढी सुरक्षाकर्मियो द्वारा की जाती है तब प्रवेश मिलता और तो और व्य।क्ति के साथ-साथ गाडी की भी इंट्री होती है।ऐसे में परिसर से बाइक चोरी होना बडी बात है।वही कोतवाल दद्न सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है और जांच कर मामला दर्ज किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ