मंचासीन पदाधिकारी व बैनर से नदारद जिलाध्यक्ष
प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष का एक मंच पर न दिखना अब चर्चा में
गोण्डा। हिन्दू युवा वाहिनी में अब अन्तर्कलह की ज्वाला किसी से छुपी नही है। अधिकांश कार्यक्रमों में प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष का एक मंच पर न दिखना व फलाहार कार्यक्रम में बैनर से जिलाध्यक्ष की नाम व फोटो गायब होना अन्तर्कलह की चर्चा को और बलवती कर रहा है।
मुख्यालय के नूरामल मन्दिर के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष की अगुवाई में किया गया जिसमें भाजपा के बड़े दिग्गजों के साथ-साथ हिन्दू युवा वाहिनी के तमाम पदाधिकारी गण मौजूद हरें। वहीं जिले के आलाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। सबसे खास बात यह है कि विगत दिनों प्रदेश उपाध्यक्ष के प्रेस कान्फ्रेंस के बाद से संगठन में दो फाड़ होने की बात खुलकर सामने आ चुकी है। गुरूवार को संगठन द्वारा दी अलग-अलग जगहों पर हुए फलाहार कार्यक्रम भी दो फोड़ होने का इसारा कर रहें है। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शारदाकान्त पाण्डेय द्वारा जेल में फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में नूरामल मन्दिर के पास एक गेस्ट हाउस में बड़े धूम-धाम के साथ फलाहार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यहाँ पर लगे बैनर में जिलाध्यक्ष का नाम व फोटो दोनों गायब था। ऐसे में संगठन की एकता पर ही प्रश्नचिन्ह लग गया। सूत्र बताते है कि प्रदेश उपाध्यक्ष खुलकर भी जिलाध्यक्ष पर राजनैतिक पार्टी के इर्द गिर्द रहने पर कड़ी अपत्ति जता चुके है। ऐसे में अन्तर्कलह की ज्वाला कभी भी फूट सकती है और इस कलह की गाज किससे के ऊपर गिरेगी यह बात अभी भविष्य के गर्त में छिपी है। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह, भाजपा विधायक प्रभात वर्मा, कार्यसमिति सदस्य शेष नरायण मिश्रा, जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, बजरंग दल संयोजक गुड्डू वर्मा, भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव, विष्णु शुक्ला, रमन श्रीवास्तव, शिवशंकर पाण्डेय, श्रवण सोनी, रमेश गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, अमरजीत, दीपक कुमार, विपिन सिंह, ओम प्रकाश सोनी, शुभम श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने फलाहार कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और निर्णय लिया गया आने वाले वर्ष में नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रत्येक पण्डालों पर फलाहार का आयोजन किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ