Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हापुड:नगर पालिका के उदासीनता से भूख हड़ताल पर मोहल्लेवासी


 सुनील गिरि

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में नाली खरंजे, स्वच्छ  जल की मांग को लेकर आदर्श नगर कालोनी वासियो को बैठना पड़ा भूख  हड़ताल पर मोहल्ले वासियो का हापुड नगर पालिका पर अनदेखी का आरोप लगा कर हापुड कलेक्ट्रेट में भूखहड़ताल कर नगर पालिका के खिलाफ जम कर नारे बाजी भी की 

प्रधानमंत्री की महत्वकांशी योजना स्वछ भारत स्वस्थ भारत को हापुड नगरपालिका अधिकारी लगा रहे है पलीता आपको बतादे जहा पूरे देश मे सरकार स्वछ भारत को लेकर प्रचार प्रसार कर रही है वही हापुड जनपद में एक कालोनी के वासियो को आज मजबूरन भूखहड़ताल पर बैठना पड़ा लोगो ने नगर पालिका के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग पिछले 7 वर्षो से नगर पालिका से नाली व खड़ंजे बनाने व नालियों के पानी की सही से निकासी की मांग करते आ रहे है मगर हापुड नगरपालिका के अधिकारी है कि कुम्भ करणी नीद से उठने का नाम नही ले रहे है जिसकी वजहा से हम लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है नाली के पानी की सही निकासी न होने के कारण अब तो नलों का पानी भी दूषित हो चुका है जिसको पीने की वजहा से बच्चो सहित सभी लोग पिलाये जैसी गम्भीर बीमारी से घिरे हुए है जिस कारण अब हम लोगो को दूर दूर से पानी लाकर पीने को मजबूर है आज हम लोगो के सब्र का बांध टूट गया जिस कारण हम लोगो को भूखहड़ताल करनी पड़ रही है और ये भूखलताल तब तक चले गी जब तक जिलाधिकारी महोदय लिखित में आस्वासन नही देते है अगर ऐसा नही होता है तो चाहे हमारी जान क्यो न चली जाए हम यहाँ से नही उठेंगे अगर मरना ही है तो क्यो गन्दा पानी पीकर मरे अपने हक के लिए यहाँ भूखे मर जायेगे लेकिन अपना हकलिये बिना नही मानेगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे