Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:जागरूकता और उचित इलाज से ही इन समस्याओं से बचा जा सकता है


राकेश गिरी 
बस्ती । बदलते मौसम के कारण अनेकों गंभीर बीमारियां फैल रही हैं। जागरूकता और उचित इलाज से ही इन समस्याओं से बचा जा सकता है। श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में डेूगूं, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि संक्रामक रोगों से बचाव के लिये विशेष व्यवस्था और उचित दर पर जांच व इलाज की व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी देते हुये चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि संक्रामक बीमारियांें से निपटने के लिये हास्पिटल में विशेष इंतजाम किये गये है। रेफर मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है। बताया कि लोगों को डेूगूं, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि के लक्षण के सम्बन्ध में चिकित्सकों की टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.एल. कन्नौजिया ने बताया कि डंेगू एक वायरल फीबर है जो दिन में मच्छरों के काटने से फैलता है। सितम्बर के महीने में डेंगू का प्रकोप बढता है। इसके लिये  पानी एकत्र न होने दें, कूलर के पानी की भी साफ सफाई करते रहे। यह बीमारी शुरू में सामान्य बुखार के रूप में आती है, बाद में यह जोड़ों, आंखों में दर्द के साथ ही प्लेटलेट्स की कमी होने लगती है। इसका लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिये। छोटे बच्चों को दिन में पूरा वस्त्र पहनायें। बताया कि हास्पिटल में समुचित इलाज का प्रबन्ध है। 
अटैचमेंट क्षेत्र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे