Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हापुड : मंत्री सत्यदेव पचौरी ने किसानों को फसल ऋण मोचन विवरण प्रमाण पत्र बांटे


 सुनील गिरि
 उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड कैबिनेट मंत्री रेशम,खादी विभाग  व हापुड के प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचौरी ने आज किसानों को फसल ऋण मोचन विवरण प्रमाण पत्र बाटे  । इस प्रोग्राम में स्कूली बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सभी लोगों का मन मोह लिया । गढ़मुक्तेश्वर  विधायक कमल मालिक ने कहां हमारी सरकार ने जो किसान भाइयों से वादा किया था  हमारी सरकार ने किसान के ऋण माफ़ी का वादा मात्र 6 माह में पूरा कर दिया  हमारी सरकार किसानों की सरकार है हमारी सरकार ने  86 लाख किसानों का ऋण माफ़  करने  का काम किया ।  गन्ना किसानों को ये जान कर ख़ुशी होगी के 15 अक्टूबर तक सभी शुगर  मिले चालू हो जायेगी 
। हमारी सरकार निष्पक्ष हो कर पुलिस भर्ती कराएगी  हमारी सरकार सत्ता का सुख भोगने के लिए  नही आई वहीं विधायक ने जनता से एक साल का समय माँगा एक साल में उत्तर प्रदेश को योगी जी उत्तम प्रदेश बना देंगे । हापुड  विधायक विजय पाल आढ़ती ने कहा की हापुड में 50 हजार किसानों का ऋण माफ़ किया गया  और अपनी सरकार  की योजनाओं की  उपलब्धि गिनाई ।  अमरोहा  सांसद कावंर सिंह  तंवर ने  पिछली सरकारों  को  कंपनी बताया और कहा  के इन सरकार ने तो देश लो लूटने का काम किया । 201 8 तक हर घर में बिजली होगी आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली दी जायेगी  पिछली सरकार के छुटभैय्या  नेता थाने  से सरकार चलते थे हमारी सरकार सब  को साथ लेकर चल रही है ।  सांसद राजिंद्र अग्रवाल ने बताया की पिछली सरकारों में कोई विकास नही हुआ  हमारी सरकार ये चाहती है के ऋण माफ़ करने की नोबत न आये  हमारे किसान भाइयों को उचित दाम मिल जाय तो किसान खुद सक्षम हो जायगा आज यूरिया की ब्लैक बंद है किसान की  2022 तक  आय दोगुनी कर देंगे ।प्रभारी मंत्री सत्य देव पचोरी मंत्री जी ने कहा हमारी सरकार  ने दिवाली से पहले ही किसानों की  दीवाली मनवा दी ऐसा कभी नही हुआ के इतना पैसा कभी माफ नही किया गया हमारा संकल्प है भ्रस्टाचार मुक्त भारत हमने वादा किया था सबका साथ सबका विकास हमने कोई मतभेद नही किया चाहे को किसी भी जाति या किसी भी धर्म का हो 70 वषों से  किसान को वोट बैंक के रूप ने इस्तमाल किया गया है हमारे प्रधान मंत्री ने गरीबी को करीब से देखा किसान को पिछली सरकार में बिना भर्ष्टाचार  के पैसा नही मिलता है  हमने 5196 किसानों का कर्ज माफ़  किया हमारी सरकार ने किसानों को सीधे प्रमाण पत्र बाटे गन्ना किसानों का  मिल मालिक  90 प्रतिशत  गन्ना के बकाया का  भुगतान कर हो चूके   अगले साल बेरोजगार  नोजवानो को रोजगारों को  रोजगार देने के लिए कई नई  योजना और चलाई जायगी
हर बेरोजगार को रोजगार दिया जायगा क्या टिकिट बेचने वाले किसी  का भला कर सकते है  क्या अखिलेश जी ने कहा था हम 24 घंटे बिजली देंगे चार साल में भी बिजली नही दी साईकिल दे दी  जनता ने उनकी साईकिल को  पिंचर कर दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे