लालगंज प्रतापगढ़। समाचार पत्रों को जीएसटी के दायरे से बाहर किये जाने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिये राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने को लेकर गुरूवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एसडीएम विजय पाल को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपा। महासंघ के प्रांतीय मंत्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अगुवाई मे दिये गये ज्ञापन मे सभी पत्रकारों को मान्यता प्रदान किये जाने तथा पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिये राष्ट्रीय पत्रकार आयोग गठित किये जाने की बात कही गयी है। महासंघ ने साठ वर्ष की आयु के उपर के अंशकालिक एंव पूर्णकालिक पत्रकारों को न्यूनतम दस हजार रूपया जीवन निर्वाह भत्ता दिये जाने तथा अनिवार्य रूप से पत्रकारों को परिवहन एवं चिकित्सा सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने के साथ प्रत्येक जिला एंव तहसील मुख्यालय पर पत्रकार भवन के निर्माण की मांग भी उठायी गयी है। इस मौके पर द्वारिका प्रसाद तिवारी, बाबा नरेन्द्र ओझा, मनोज सिंह, सुरेश मिश्र मदन, डा0 आशीष सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, उमेश तिवारी, गौरीशंकर तिवारी, विकास मिश्रा, दीपेन्द्र तिवारी, मुकेश तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव, जेके वर्मा, सुनील सिंह, राजेश विश्वकर्मा, अनूप त्रिपाठी, अखिलेश मिश्रा, संजीव द्विवेदी, शैलेन्द्र मिश्रा, विनोद सिंह बघेल आदि पत्रकार रहे।
प्रतापगढ़:जीएसटी के दायरे से मुक्त हो मीडिया, सौंपा ज्ञापन
सितंबर 14, 2017
0
Tags
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ