Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:नहीं सुधर रहे गुरुजी निरीक्षण में मिले अनुपस्थित


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर ।। जिला बेसिक शिच्छा अधिकारी के आदेश पर बी.ई.ओ.रेहरा बाजार के औचक निरीक्षण में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक नदारद मिलर व  स्कूल बंद पाये गए जिसके बाद सम्बंधित अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जरी करते हुये अस्पष्टीकरण माँगा गया है ।
               जानकारी के अनुसार शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का खंड शिक्षाधिकारी रेहरा बाजार मनीराम वर्मा ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण में प्रात: 8:5 बजे प्रा.वि.अचलपुर चौधरी द्वितीय बंद मिला 8:20 बजे प्रा.वि.मोहनडीह में स.अ.रवीनंद्र ओझा,सुनीता यादव, जितेंद्र कुमार मिश्र अनुपस्थित रहे  नामांकित 52 बच्चों के सापेक्ष 29बच्चे उपस्थित थे । 8:28 बजे उ.प्रा.वि. परसरामपुर में नामांकित 124 बच्चों के सापेक्ष 44बच्चे व शिक्षक मौजूद रहे  8:32 प्रा.वि. परसरामपुर में 124 नामांकित छात्र / छात्राओं के सापेक्ष 44 बच्चे उपस्थित व कार्यरत शिक्षक उपस्थित रहे । प्रा.वि. खरिका मासूमपुर में 135 के सापेक्ष 46 बच्चे व कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे । उ.प्रा.वि.डीह जमालजोत में 9:20 पर 37 नामांकित बच्चों के सापेक्ष 25 बच्चों सहित सभी कार्यरत शिक्षक मौजूद रहे ।  प्रा.वि. फत्तेपुर 9:10 पर एक शिक्षामित्र व सहायक अध्यापक मौजूद रहे तथा 120 के सापेक्ष 60 बच्चे मौजूद रहे  । प्रा.वि.घोरीपुर के निरीछन में 9:40 पर 163  बच्चों के सापेक्ष 27 बच्चे व कार्यरत सभी अध्यापक मौजूद मिले तथा एम.डी.एम. पंजिका में  25 सितम्बर 2017 तक 100 से कम उपस्थिति नहीं है । प्रा.वि.पुरानाहाता  में 9:15 पर 164 के सापेक्ष 118 बच्चे व कार्यरत अध्यापक मौजूद रहे प्रा.वि.नथईपुर कानूनगो में 10:35 बजे 125 के सापेक्ष 48 बच्चे व सिक्षक मौजूद रहे । प्रा.वि. अचलपुर चौधरी प्रथम में 11 बजे 161 बच्चों के सापेक्ष 87 बच्चे व शिक्षक मौजूद रहे ।  बी.ई.ओ.  ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों व कम संख्या में उपस्थिति वाले विद्यालयों के प्र.अ.से स्पष्टीकरण मांगा गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे