राकेश गिरी
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीजेपी नेताओं की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही अभी एक सप्ताह पूर्व बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कोतवाली में बंद अपने नेताओं को लाकप से छुड़ाने का मामला ठंडा हुआ नहीं था कि सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह के बुधवार को बस्ती दौरे पर आये मंत्री के सर्किट हाउस से जाते ही बीजेपी नेता और जिला उपाध्यक्ष अश्विनी उपाध्याय और उन के गुर्गों ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता मुरली प्रसाद के साथ हाथापाई व अभद्रता कर दी। नाराज अधीक्षण अभियंता ने कोतवाली में तहरीर दे दिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आप को बता दें सिंचाई मंत्री के जाने के बाद महादेवा विधानसभा के विधायक रवि सोनकर किसी कर्मचारी को बहाल करने की बात कर रहे थे उसी दौरान अधीक्षण अभियंता से विधायक के समर्थकों ने अभद्रता करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए जिसे किसी तरह मौजूद नेताओं ने सामान्य किया। मुरली प्रसाद का कहना है कि विधायक सोनकर द्वारा ससपेंड कर्मचारी की बहाली का दबाव बनाया जा रहा था। विधायक ने फोन कर बहाल करने की बात कही थी। वहीं पूरे मामले पर एसपी का कहना है मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दूसरे पक्ष के तहरीर पर भी अधीक्षण अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों मामलों की विवेचना की जा रही है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ