कम समय में कायम की तरक्की की मिसाल
वड़ोदरा गुजरात :फेडरेशन ऑफ गुजरात की पूर्व अध्यक्षा और देश में टूथब्रश की अग्रणी कम्पनी ज्वेल ब्रश की प्रबंध निदेशिका गीता बेन गोराडिया ने बहुत कम समय में ही अपनी मेहनत और लगन के भरोसे कम्पनी को जहा तकनीकी और गुणवत्ता में अव्वल बनाया वही ,कम्पनी को दुनिया भर में व्यापार करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभायी !
अपने पति और गुजरात के प्रसिद्ध उद्योगपति अमितभाई गोराडिया के साथ बिजनेस की एक छोटी सी शुरुवात करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ! आज उनकी मेहनत का ही नतीजा है की उनकी कम्पनी दुनिया के साठ से ज्यादा देशो को अपने उत्पादों को सफलता पूर्वक बेच रही है !
महात्मा गाँधी के परिवार से ताल्लुक रखने वाली गीता बेन गोराडिया ने अपने कैरियर की सुरुवात एक शिक्षिका के रूप में की और अपनी सेवाएं दी ! कालेज में स्वरोजगार और स्वालम्बी बनाने की शिक्षा देते- देते उनके मन में एक विचार जरूर आता था ,कि पढ़ाई खत्म होने के बाद युवा पीढ़ी रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर होती है , कुछ ऐसी सुरुवात की जाय जहां बेरोजगारी के इस दौर में युवाओ को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जाय!
अपने इसी नेक इरादों के साथ जब उन्होंने 1993 में बिजनेस की सुरुवात की ,उसी समय दुनिया की अग्रणी कम्पनी ने उन्हें ब्रश बनाने का प्रस्ताव दिया और इसे उन्होंने एक मिशन के तौर पर लिया !
घर में दो छोटे छोटे बच्चो की परवरिश और देख रेख का जिम्मा भी उनके ऊपर था लेकिन उन्होंने ने अपने कुशल प्रबंधन क्षमता से फैक्टरी और घर दोनों जगह कुशलता से सामंजस्य स्थापित किया !
आज वड़ोदरा स्थित उनकी कम्पनी में हजारो की संख्या में लोगो को रोजगार मिल रहा है और कई छोटे छोटे अन्य लघु और मझले उद्योगों को भी काम मिल रहा है !
कई सामाजिक संस्थाओ और गुजरात सरकार ने उन्हें बेस्ट महिला का सम्मान मिल चुका है !
आज उनके जन्म दिन पर गणमान्य लोगो सहित तमाम लोगो ने उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाये दी ,और उन्हें एक प्रेरणा स्रोत के तौर पर एक मिसाल बताया
संतोष तिवारी
वड़ोदरा गुजरात
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ