डॉ ओपी भारती
गोण्डा ( वजीरगंज) :-न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गैर थाना क्षेत्रों के चार व्यक्तियों के विरुद्ध शनिवार को धोखा-धड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
मालती निवासिनी बल्लीपुर थाना नवाबगंज ने न्यायालय सिविल जज(सीनियर डिवीज़न)एफ टी सी/ए सी जे एम् गोंडा में 18 अगस्त17 को आवेदन किया था कि गांव के ही राम मिलन ने अपनी0.650 हे०16डि०जमीन वादिनी के पुत्र शिवा पासवान (17) को 4 मई 17 को तरबगंज में पंजीकृत बैनामा किया था।उन्होंने शिवा को कब्जा नहीं दिया व् 10 जुलाई को अपने पुत्र राजेंद्र को उक्त भूमि पुनः बैनामा कर
दिया।प्रार्थिनी द्वारा पूछने पर राजेंद्र व् राम मिलन ने उस दुर्जनपुर बाजार में गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी।
नाबालिग पुत्र शिवा की संरक्षिका मालती के आवेदन पर 5 सितम्बर को निर्गत न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने राम मिलन,उसके पुत्र राजेंद्र,गवाह राम बालक निवासी गण बल्लीपुर थाना नवाबगंज व् देव नरायन पांडेय निवासी गिरधर पुर थाना तरबगंज के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ