शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । गौरा ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान गहमा गहमी के बीच अधिकांश बीडीसी सदस्यों ने प्रमुख गौरा पर के विरुद्ध लगाए गंभीर आरोप और कहा कि जातिवादी सोच और नकारात्मक कार्यशैली के चलते क्षेत्र पंचायत सदस्यों की नही होती सुनवाई। कार्यों के वितरण में भेदभाव के साथ सामान्य सदस्यों की नही होती सुनवाई।बता दे कि गौरा विकास क्षेत्र के अंतर्गत कुल 90 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से एक सदस्य की मृत्यु के बाद कुल 89 सदस्यों में से 77 सदस्य अविस्वाश पर चर्चा के दौरान उपस्थित रहे।अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान एडीएम सोमदत्त मौर्या, एसडीएम रानीगंज ज्योत्सना यादव, एसडीएम पट्टी जे.पी. मिश्रा, एएसडीएम महेंद्र कुमार एवं तहसीलदार रानीगंज दिनेश मिश्र व खण्ड विकास अधिकारी गौरा की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सुरक्षा ब्यवस्था के पुख्ता प्रबंध हेतु सीओ रानीगंज जी.डी.मिश्रा व सीओ लालगंज राजेश्वर यादव के साथ एसओ फतनपुर, रानीगंज, मान्धाता व कंधई व एक सेक्शन पीएसी लगाई गई।मतगणना माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 5 तारीख के बाद होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ