अमरजीत सिंह
फैजाबाद:जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज राजकीय बालिका इण्टर कालेज फैजाबाद में उ0प्र0 फसल ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरण समारोह आयोजित की गई
वर्तमान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 फसल ऋण मोचन वितरण समारोह में 2 हजार लाभार्थी कृषकों को आज मा0 मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह व विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला अध्यक्ष भा0ज0पा0 अवधेश पाण्डेय ‘बादल‘ तथा जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार द्वारा रू0 1 लाख तक का फसल ऋण मोचन प्रमाण-पत्र वितरित किया गया वितरण समारोह में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 1 लाख रू0 तक ऋण माफी के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सभी गांवो के हर घरो में शौचालय, उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत सभी पात्र व्यक्तियों के घरों में विद्युत कनेक्शन तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत सभी पात्र व्यक्तियों को आवास प्रदान करना हमारी सरकार की प्रमुख योजना है। जिसको प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराया जाना हमारी सरकार की मंशा है। जिससे हमारे कृषक भाईयों को कहीं भी कोई असुविधा न उत्पन्न हो तथा वह भी स्वस्थ्य और सुन्दर जीवन जी सके। भविष्य में कोई भी योजना की आवश्यकता हमारे कृषक भाईयों को होगी तो हमारी सरकार उसे कृषको के हित में ध्यान में रखते हुये जरूर लागू करेगी।इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित उ0प्र0 फसल ऋण मोचन योजना से सम्बन्धित फोल्डर तथा पोस्टर का वितरण जिला कृषि अधिकारी वी0के0 सिंह के माध्यम से कृषको एवं अतिथियों में किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश पाण्डेय ‘बादल‘, मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता, एस0डी0एम0 सदर, उप निदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नगारिक उपस्थित थे वही सोहावल में सोभा सिंह व रुदौली मे रामचन्दर यादव के अगुवाई मे बाटा गया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ