खुर्शीद खान
सुलतानपुर। फर्जीवाड़ा कर एक ही जमीन का दो लोगों को एग्रीमेन्ट कर लाखों रूपए हड़पने के मामले में एसीजेएम चतुर्थ मनीष निगम ने संज्ञान लिया है। अदालत ने आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए कुड़वार थानाध्यक्ष को आदेशित किया है।
आगे पढ़ें पूरा मामला
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव से जुड़ा है। जहां पर स्थित भूखंड संख्या 380 मि. का सौदा श्रीनाथ व उसकी पत्नी मालती निवासीगण हसनपुर ने अभियोगिनी फातिमा बानो खैराबाद से किया। इस जमीन के सम्बंध में फातिमा ने दोनों को एक लाख रूपए नगद दिया। शेष रूपए तीन वर्ष के अन्दर बैनामा कराने के दौरान देने की बात तय हई। इसी जमीन का दूसरा एग्रीमेन्ट झब्बू निवासी इमामगंज, असीर व रग्घू निवासीगण हसनपुर के सहयोग से साजिश करके पराना देवी निवासिनी अझुई के नाम दोनों ने कर दिया। इस मामले में भुक्तभोगी की शिकायत के बाद भी थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक ने कोई कार्यवाही नही की। जिस पर संज्ञान लेते हुए न्यायाधीश मनीष निगम ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए कुड़वार थानाध्यक्ष को आदेशित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ