गोण्डा।सार्वजनिक भूमि पर अवैथ कब्जा कर लेने के मामले को लेकर लेखपाल के तहरीर पर मनकापुर पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्व मामला दर्ज किया है।
मनकापुर तहसील क्षेत्र के बनजरिया गाँव के हल्का लेखपाल लल्लू सिंह ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा कि गांव निवासी नंद प्रताप पुत्र सुकई सार्वजनिक जमीन गाटा संख्या 324/0.0018हे०जो राजस्व अभिलेख में चक मार्ग के खाते में अंकित है।उक्त चक मार्ग का राजस्व व पुलिस ने संयुक्त टीम बना कर सीमाकन भी किया गया।इस बावजूद नंद प्रताप द्वारा धान की फसल बो दिया गया है ।जिससे आवागमन बाधित हो गया है ।स्थालीय जांच में मौके पर धान की फसल लगा पाया गया।
वही कोतवाल ददन सिंह ने बताया कि लेखपाल के तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ