लालगंज / प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के पूरे आचार्य गांव मे जानलेवा हमले के मामले मे आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा तथा छिनैती व मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज हुआ है। गांव के मो0 कलीम के पुत्र मो0 वसीम द्वारा दी गई तहरीर मे कहा गया है कि रविवार को शाम करीब साढ़े छः बजे तेजगढ़ बाजार से घर जा रहा था कि रास्ते मे गांव के नसरूल्ला पुत्र मुस्ताक तथा सलाउददीन, एजाजुलहक, एहतेताक, मिसबाहुददीन, ऐतमाजुददीन, व सरीफ ने उसकी घेराबंदी कर भाला तथा लाठी डंडे से जमकर मारापीटा। तहरीर मे पीड़ित मे कहा है कि एक आरोपी ने उस पर जानलेवा हमले के तहत तमंचे से फायर भी किया किंतु वह बाल बाल बच गया। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसकी सोने की जंजीर भी छीन लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व छिनैती समेत कई गंभीर धाराओं मे सोमवार को केस दर्ज किया। इस बाबत कोतवाल बालेन्दु गौतम का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ