फैज़ाबाद:अचानक आक्रामक हुए एक साड़ ने दौड़ाकर कई लोगों पर हमला बोला। उसके हमले में दस लोगों को चोटें आईं। कई वाहनोंं को भी नुकसान पहुंचा। लोगों ने इसकी सूचना डॉयल-़100 को दी
इसके बाद मधुपुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राममूर्ति वर्मा व पुलिस बल पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद साड़ को काबू किया जा सका। उसे रस्से में बांध कर अलग छोडऩे के लिए ले जाया गया। इससे पहले भी सांड के हमले में घायल कई लोगों को इलाज के लिए गंभीर हालात में जिलाचिकित्सालय जाना पड़ा। क्षेत्र के मठिया, विद्यापुर, दिलीपपुर, ग्यासपुर व बनकटा के सीवान में साड़ घूमता है और फसल नुकसान करते देख अगर किसान ने डांटा तो उसकी खैर नहीं है। क्षेत्र के रामभुवाल पांडे, भोला, बुद्धू निषाद, छब्बू निषाद, रमापति, कैलपती, घनश्याम, दिनेश कुमार व पूराबाजार क्षेत्र के कछौली गाव निवासी रामभवन निषाद को गंभीर घायल कर चुका है। सोफिया पारा के पास फसल बर्बाद कर रहे जानवरों को खदेड़ते समय कुएं में गिरकर सुनील सिंह (35) की मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ