Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फैजाबाद:शारदीय नवरात्र व मुहर्रम पर्व को लेकर तैयारियां शुरू



प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किसी कमर,गांव गांव में आयोजित कर रहे शांति कमेटी की बैठक
अमरजीत सिंह 
फैजाबाद:धार्मिक उत्सव में शारदीय नवरात्र कुछ विशेष महत्व होता है।जिसका हिन्दू सम्प्रदाय के लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है।इस धार्मिक उत्सव में लोग जगह जगह  सजावट के साथ पूजा पंडाल का निर्माण करते है फिर उसमें महिषासुर मर्दनि मां दुर्गा की स्थापना कर पूरे नौ दिन तक पूजा अर्चना करते है।महिलाएं कलश की स्थापना कर व्रत रखती है।इस उत्सव में सीओ सर्किल रुदौली के पटरंगा थाना क्षेत्र में 47 मवई में 57 व रुदौली में 74 जगहों पर प्रतिमाओं की स्थापना करते है।अर्थात तहसील क्षेत्र के 178 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर पूरे नौ दिन भजन कीर्तन व देवी जागरण का आयोजन करते है।इसी तरह मुसलमान भाई मोहर्रम भी मनाते है।मुहर्रम इस्लामी वर्ष यानी हिजरी सन्‌ का पहला महीना है।यह एक मुस्लिम त्यौहार भी है।हिजरी सन्‌ का आगाज इसी महीने से होता है।इस माह को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में शुमार किया जाता है।अल्लाह के रसूल हजरत मुहम्मद ने इस मास को अल्लाह का महीना कहा है।ये गमों का पर्व है जो इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है।इस पर्व में लोग ताजिया रखते है।अल्लम का जुलूस निकलाते है पायक बनते है।लंगर का आयोजन भी होता है।और अन्तिम दिन जुलूस के साथ ही ताजिया को सुपुर्देखाक कर देते है।

एक साथ पर्व को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कसी कमर

ये दोनों पर्व छः दिन बाद शुरू होने वाले है।जिसमे शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर क्षेत्रीय थाना परिसर व चिन्हित गांवो में शांति समिति की बैठक लगातार आयोजित की जा रही है।सीओ धनंजय कुशवाहा व एसडीएम गिरजेश चौधरी की अगुवाई में ये बैठक रुदौली मवई के बाद गुरुवार की शाम पटरंगा थाने में आयोजित किया गया।सीओ ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार शारदीय नवरात्रि व मुहर्रम लगभग एक साथ ही पड़ रहा है।विजयादशमी व दशवीं मुहर्रम भी लगभग एक साथ ही है।एक पर्व खुशी का है तो दूसरा गम का पर्व है।त्योहार एक साथ होने के कारण आपसी सौहार्द और भाईचारा का माहौल बना कर रखें।कही भी किसी प्रकार दिक्कत नही होनी चाहिये।यदि कही भी किसी को कोई दिक्कत है तो उसे संज्ञान में लाये जिससे पर्वो के शुरू होने से पूर्व ही उसे सुलझा लिया जाए।वही एसडीएम गिरजेश चौधरी ने कहा कि विधि-व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन अपनी ओर से कोई भी कोताही नहीं बरतेगा।उन्होंने सभी आयोजको से कहा कि दुर्गा पूजा पंडालों में सबसे जरूरी है सुरक्षा से जुड़ी सावधानियां बरतने की।इसमें आग लगने की घटना से निपटने के लिए आयोजकों को गंभीर रहना होगा इसलिये सभी पांडाल के समीप दो बाल्टी पानी व दो बाल्टी बालू अवश्य रखे।ये सभी आयोजको की जिम्मेदारी होगी।इस दौरान बैठक में कई आयोजको द्वारा पूजा पंडाल के आस पास ,बाजार व सड़कों पर पसरी गंदगी का मुद्दा उठाया गया।जिसको लेकर एसडीएम ने तत्काल एडीओ पंचायत को निर्देश किया कि सभी सफाई कर्मियों को सख्ती के साथ गांव में भेजे।और पूजा पंडाल के आस पास तथा ताजिया के चौक आदि के पास गंदगी को साफ करवाये।इसके अलावा सभी पूजा पंडालों पर एसपीओ व गांव व कमेटी की सुरक्षा समितियों के सदस्य के अलावा पुलिस भी तैनात किए जाएंगे।जो शराबियों व मनचलों पर खास नजर रखेंगे।

परमीशन लेना होगा अनिवार्य

एसडीएम रुदौली गिरजेश चौधरी ने बताया कि जो आयोजक दुर्गा प्रतिमा रखते है वे अभी से ही परमीशन रिनिवल करा ले।नही तो बाद में समस्या आएगी।क्योंकि बिना नोड्यूज के कोई भी प्रतिमा नही ल्ला पायेगा।परमीशन हेतु तहसील से फार्म मिल रहा है जल्द ही उसे भरकर दे।जिससे समय से सम्बंधित थाने से आख्या मंगवाकर नोड्यूज दिया जा सके।

विसर्जन घाटों पर भी किये जा रहे पुख्ता इंतजाम

तहसील रुदौली क्षेत्र में तीन दिन तक चलने वाला दुर्गा प्रतिमा विसर्जन हेतु भी प्रशासनिक अधिकारियों तैयारियां शुरू कर दी।घाटों की साफ सफाई के अलावा रास्ते आदि दुरुस्त किया जा रहे।एसडीएम ने बताया कि सभी घाटों पर लाइट बैरीकेटिंग के अलावा नाव व कुशल गोताखोर भी रखे जाएंगे।सीमावर्ती घाटों पर सुरक्षा हेतु रुदौली पुलिस के अलावा बाराबंकी अमेठी पुलिस भी तैनात रहेगी।सीओ ने स्पष्ट कहा कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस में यदि कोई भी शराब के नशे में मिला तो उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।

दो जिलों के प्रशासनिक अफसरों ने मिलकर खड़पिपरा गांव में की बैठक

विगत वर्ष पटरंगा थाना क्षेत्र के खड़पिपरा सहित आस पास के तीन गांवो में हुए उपद्रव को लेकर इस बार प्रशासन पहले से ही सचेत है।दो जनपदों की सीमा पर बसे इसे गांव में गुरुवार की शाम बाराबंकी व फैजाबाद दोनों जिलों के सीमावर्ती तहसील रामसनेहीघाट व रुदौली के अफसरों ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की।बैठक में अफसरों ने ग्रामीणों से पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।सीओ रुदौली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा जहां जहा पूर्व में धार्मिक पर्वों में उपद्रव हुए है।ऐसे गांव के ग्रामीण ध्यान रखे कही भी छोटी मोटी बात हो तुरंत बताये।हम सभी मिलकर उसे हल करेंगे।लेकिन ध्यान रहे यदि किसी ने भी माहौल विगाड़ने की कोशिश भी की तो उसकी जगह सीधे जेल ही होगी।वो फिर चाहे जो हो।सीओ ने बताया कि इस गांव 7वी व आठवीं मोहर्रम के दिन बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र से अल्लम का जुलूस लेकर आते है।जिसमें दो बार हुड़दंग हो चुका।इस बार सुरक्षा के पूरा पुख्ता इंतजाम किया जा रहा।ऐसे विवादित गांवो में पहले से ही पुलिस के खास मुखविर गांव के लोगों पर हर नजर रख रहे।कुछ अराजक तत्व चिन्हित किए जा रहे।जिन्हें पहले ही पाबंद किया जाएगा।इसके अलावा इन गांवों में पुलिस दरोगा के अलावा कुछ शादी वर्दी में भी पुलिस के खुफिया तंत्र लोगों के बीच व गांव के हर नुक्कड़ चौराहों पर मौजूद रहेंगे।जिसका इशारा मात्र मिलने से अराजक तत्वों को जेल जाना पड़ सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे