खुर्शीद खान
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत में विवाह विच्छेद कराने पहुँचे फर्जी जोड़े, अदालत को गुमराह कर लोक अदालत की मंशा को बदनाम करने पहुँचे फर्जी पति-पत्नी, कथित पति-पत्नी का जज साहब के सामने पहंचान के वक्त झूठ का हुआ खुलासा, पीपरपुर क्षेत्र निवासी योगेश चंद्र ओझा अपनी सही पत्नी किरन मिश्रा के खिलाफ विवाह विच्छेद का मुकदमा दायर कर उसके स्थान पर वाराणसी की रहने वाली सुमिता मिश्रा को किरन बनाकर फर्जी ढंग से कराना चाहता था विवाह विच्छेद के मुकदमे में आदेश, अदालत ने पति योगेश,फर्जी महिला सुमिता मिश्रा व उनकी पहंचान करने आये अधिवक्ता का बयान दर्ज कर छोड़ा, सही पत्नी किरन भी मामले की जानकारी होने पर अपने अधिवक्ता विनोद मिश्रा के साथ पहुँची अदालत में ,पीड़िता के अधिवक्ता ने अर्जी देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए की मांग,सभी को आगामी 4 अक्टूबर को उपस्थित होने के लिए कोर्ट ने दिया है निर्देश, एफटीसी न्यायाधीश,लोक अदालत के नोडल अधिकारी अभय कृष्ण तिवारी की अदालत का है मामला।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ