अमरजीत सिंह
फैजाबाद: दावे किसी भी सरकार के हो पर हकीकत शायद एक जैसी है विकास भवन के खान बाबू का जलवा बसपा और सपा सरकार के बाद भाजपा सरकार में भी कायम है हालत तो यह है कि उसके खिलाफ कारवाई के लिए सीडीओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग के द्वारा निदेशक समाज कल्याण के द्वारा विभिन्न सरकारो में पत्र लिखा जाता रहा परन्तु कोई कारवाई नहीं हुई भाजपा सरकार में भी उसका जलवा जस का तस कायम है एक आरटी आई के तहत खुलासा हुआ कि 31 दिसम्बर को 2016 को तत्कालीन सीडीओं अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने विकास भवन में तैनात बाबू इक्तेदार अहमद खां के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उनके द्वारा जनहित की योजनाओं में रुचि न लेने की शिकायत की थी उसका वेतन रोकने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को भी रोका था भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता ने कुशमाहा की रहने वाली सवित्री देवी को जानबूझ कर राष्ट्रीय पारिवारिक योजना का लाभ न देने का दोषी इक्तेदार अहमद खां को पाया था जिसमें समाज कल्याण के निदेशक को कारवाई करने की संस्तुति की गयी थी लगातार आरोप लगने के बाद पारिवारिक लाभ योजना के तहत मसौधा के इटौरा की रहने वाली नसरीन बानों पारिवारिक लाभ योजना के तहत इक्तेदार अहमद खां के द्वारा पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था इसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह व उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण फैजाबाद मण्डल के जांच में दोषी पाया गया था। इक्तेदार अहमद खां के खिलाफ कूट रचित फर्जी अभिलेख तैयार करना, लाभार्थी को लाभ से वंचित रखना, शासकीय कार्य में घोर लापरवाही जैसे आरोप लगे है जिसमें उनके खिलाफ कठोर कारवाई की संस्तुति की गयी है जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इक्तेदार अहमद खां के खिलाफ कारवाई के निदेशालय से अपेक्षित है अधिकारियों के पत्र लिखने बाद भी पता नहीं क्यो कारवाई नहीं हुई
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ