खुर्शीद खान
सुलतानपुर। बहू आशा कल्याण समिति के बैनर तले जिले की आशा बहुओं का धरना शहर के तिकोनिया पार्क में जारी है। राज्य कर्मचारी का दर्जा देने व सरकारी कर्मचारियों की भांति सारी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर आशा बहुओं ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को भेज चुकी हैं।
आशा बहुओं का कहना है कि हम आशा बहुएं सरकारी कर्मचारियों की तरह ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को ग्रामीणांचलों में डोर टू डोर तक पहुंचा रही हैं। हमे भी राज्य कर्मचारी का दर्जा देकर सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। मांगे नही पूरी होने तक आशाओं ने आरपार की लड़ाई का मन बनाया है। संगठन की पदाधिकारियों ने अपने सम्बोधन के माध्यम से आशाओं में उत्साह भरा। इस मौके पर अध्यक्ष किरन शुक्ला, जिला प्रभारी गीता मिश्रा, अंजनी पांडेय, रोशनी, सुमन शुक्ला, रीता पांडेय, लता सिंह, सुषमा, मधुबाला, मीरा सिंह, नीलम सिंह, शबनम समेत सैकड़ों आशा बहुएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ