खुर्शीद खान
सुलतानपुर।जिला निर्वाचन कार्यालय में आए लाखों के सरकारी मद की धनराशि गबन कर लेने के आरोपी वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर सीजेएम की अदालत में पेश किया गया। जिसकी रिमांड स्वीकृत कर सीजेएम ने वरिष्ठ सहायक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया है।
आगे पढ़ें पूरा मामला
मामला गौरीगंज स्थित अमेठी जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़ा है। जहां के वरिष्ठ सहायक वशी अहमद निवासी सगरा सुंदरपुल लालगंज-प्रतापगढ के खिलाफ निर्वाचन कार्यालय की वरिष्ठ सहायक पूनम सक्सेना ने गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप के मुताबिक जिला निर्वाचन कार्यालय के मद में हलका-भारी वाहनों के भाड़े, ईंधन व्यय, मतदाता पर्ची मुद्रण एवं मतदाता गाइड छपाई आदि के लिए आए करीब पन्द्रह लाख रूपए वरिष्ठ सहायक वशी अहमद ने गबन कर लिया है। मालूम हो कि वशी अहमद की तैनाती तीन अगस्त 2015 से इस जिला निर्वाचन कार्यालय में होने की बात कही गयी है। इसी मामले में वशी अहमद को अभी हाल में ही कुछ दिनों पहले पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिनके खिलाफ प्रर्याप्त सबूत न मिलने से उन्हे पुलिस ने छोड़ दिया था, लेकिन उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा हो जाने के खिलाफ पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। जिन्हे जिलाधिकारी आवास के गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जिनकी रिमांड स्वीकृत कर सीजेएम ने न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजने का आदेश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ