Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वाराणसी व मंहगाई की घटना को लेकर कांग्रेसियो में आक्रोश


प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। यूथ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुचकर प्रदर्शन किया। उसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित पाॅच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। इस दौरान यूथ कांग्रेसियो को सम्बोधित करते हुए नीरज तिवारी ने कहा कि पट्रोल, डीजल एवं गैस के दाम आसमान चू रहे है। प्रतिदिन पट्रोल, डीजल एवं गैस की हो रही कीमत में बढोत्तरी से आम जनमानस परेशान है।
उन्होने कहा कि गैस के दाम बढने से महिलाए परेशान है। श्री तिवारी ने केन्द्र सरकार पर प्रहर करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि भाजपा की सरकार आने पर प्रतिवर्ष दो करोड युवाओ को नौकरी दी जायेगी, किन्तु प्रधानमंत्री जी के वादे जूमले साबित हो रहे है। इस दौरान उन्होने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्राओ एवं लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ पत्रकारो पर जिस बर्बरता से लाठी चार्ज कर उन्हे मारापीटा गया एवं 1200 से अधिक छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया। यूथ कांग्रेस मांग करता है कि छात्रों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाये एवं कुलपति को बर्खास्त कर मामले की जाॅच सीबीआई से करायी जाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सूरज त्रिपाठी, यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष दानिश मामूद समेत अन्य वक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्र, जूबाए पुरातन के अध्यक्ष रोहित शुक्ल, डा0वीके सिंह, प्रशांत शुक्ला, गप्पू तिवारी, आशुतोष तिवारी, अभिषेक मिश्र, हुसैन सलमान, दीपक तिवारी, रमेश, बृजेश गुप्ता, गौरव तिवारी आति समेत रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे