.शहर भर में लगे सी सी टी वी कैमरे बने शो पीस
शिवेश शुक्ला
पुलिस के असहयोग से बढा चोरों का मनोबल
प्रतापगढ़ l कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरों ने जीना हराम कर दिया है, पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह फेल नजर आ रही है l शहरी क्षेत्र में सिर्फ महुली और चिलबिला से तीन चोरी की घटना को मनबढ़ चोरों ने अंजाम दिया l पीड़ित संजीव कुमार पाण्डेय पुत्र राम कृपाल पाण्डेय निवासी गोंडे चिलबिला थाना– कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ का स्थाई निवासी है l मंगलवार को उसके साईकिल और बैग चोरों ने मौका पाते ही उड़ा दिया l पीड़ित के मुताविक वह सहारा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जीवनबीमा का अभिकर्ता है और ग्राहकों से कलेक्शन का कार्य करता है l वह दोपहर लगभग 12 बजे जब भारतीय स्टेट बैंक, चिलबिला पहुंचा तो इलाहाबाद-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के सामने बैंक की तरफ अपनी साईकिल खड़ी करके एक ग्राहक का फार्म का भरने लगा, इसी बीच उसकी साईकिल के पीछे लगे केरियल में वह अपनी बैग दबाकर बैंक के अन्दर उक्त ग्राहक को काउंटर दिखाने गया और महज 2 मिनट में ही वापस आया तो देखा कि उसकी साईकिल और बैग दोनों गायब थे l वह अपनी बैग और साईकिल बहुत खोजा पर मिला नहीं l उक्त घटना की सूचना UP पुलिस के 100 नम्बर पर दिया तो मौके पर सिपाही आए और बैंक के स्टाफ से बैंक के अन्दर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने की बात किये,परन्तु बैंक के स्टाफ पासवर्ड का बहाना बताकर कैमरे का रिकार्ड नहीं दिखाए l पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय पुलिस चौकी चिलबिला में भी उक्त घटना की सूचना दी, पर उसकी कोई मदद नहीं की गई l उसके बैग में बहुत ही महत्वपूर्ण कागजात और कलेक्शन से प्राप्त छोटी नोट जो जेब में नहीं रखा जा सकता, लिहाजा बैग में ही कलेक्शन का 25 हजार रूपए भी था l पीड़ित असहाय की दशा देखकर तरस आ रहा था, वह ये भी कह रहा था कि वह नवरात्रि में माँ भगवती के प्रति 9 दिन का उपवास ब्रत रखा हैं l उसके साथ ऐसा क्यों हुआ ? इसे सोच-सोचकर पीड़ित की आँखों में आंसू भर आए l देखना है कि प्रतापगढ़ कोतवाली नगर की पुलिस उस पर तरस खाकर उसकी तहरीर के मुताविक घटना की प्राथमिकी दर्ज करती है अथवा कोतवाली से डाटकर भगा देती है । वही दूसरी ओर सोमवार शाम को एक हिन्दी दैनिक समाचार - पत्र के छायाकार सर्वेश शर्मा जो शहर मे निकली राम बरात की फोटो कवरेज में गया था इसी दौरान बाइक घडी फोटो करने लगा कि उसकी बाइक चोरो ने उडा ले गये । इतना ही नही मंगलवार को ही एआरटीओ दफ्तर महुली के सामने से भी मनबढे चोरो ने एक बाइक चोरी कर ले गये । इस तरह से बढी चोरी की घटनाओ से आमजनमानस सहमे नजर आ रहे है । इतना ही नही शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरे बने शो पीस बन गये है और सिर्फ आप कैमरे की नजर में होने की बात तक सिमट कर रह गये है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ