गोंडा। मंगलवार को मनकापुर नगर में साफ-सफाई की हकीकत जानने के लिए सांसद कीर्तिबर्धन सिंह नगर पंचायत कार्यालय मनकापुर का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय के पास गंदगी देख कर सांसद ने नाराजगी जताई। ईओ सुरभि पांडेय के नदारत होने पर फोन द्वारा उनसे संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन नही उठा जिस पर सांसद ने नाराज दिखे। नगर पंचायत के बड़े बाबू दिलीप सिंह से नगर के प्रत्येक वार्डों की साफ- सफाई, दवा छिड़काव, टूल्स तथा सफाई कर्मियों की उपस्थित के बारे में जानकारी हाशिल की। इसी क्रम में सांसद श्री सिंह ने बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर वार्ड के सभी सभासदों व सफाई कर्मियों के साथ एक बैठक करेंगे जिसमे नगर को स्वक्ष रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने की बात कही।
इससे पूर्व सांसद कीर्तिबर्धन सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मंगलवार को सीएचसी परिसर में पहुंच कर स्वक्षता अभियान के तहत तहसीलदार वृजमोहन, कोतवाल दद्दन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक मुयूनद्दीन, डॉ. एके राय, एपी इंटर कालेज प्रधानाचार्य डॉ. अवध शरन मिश्रा, मेजर केपी सिंह, यूपी सिंह, कमलेश पांडेय, पंकज सिंह, एके पांडेय, पूर्व नगर अध्यक्ष राम कृपाल उर्फ राहुल, ओमप्रकाश सोनी, रघुवीर सोनी, गोपाल सिंह, पूर्व चेयर मैन प्रदीप कुमार गुप्ता, आर डी आर पांडेय, एनसीसी कैडेट्स, विद्यालय की छात्र-छात्राएं व अन्य गणमान्यों के साथ सामूहिक रूप से परिसर में उगे घास-फूस, झंखाड़ की सफाई की तथा सभी लोगों ने मिल कर चिलचिलाती धूप में सीएचसी परिसर के अंदर झाड़ू लगाकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछ भारत अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ